अतिक्रमण कारियों पर मेहरबान दिख रहा आरएसघाट तहसील प्रशासन


रामसनेहीघाट, बाराबंकी। एक तरफ योगी सरकार कानून व्यवस्था दुरस्त होने के दावे करती नहीं अघाती वहीं दूसरी तरफ सुविधा शुल्क बतौर जहां अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण से आमजन परेशान है। वहीं सरकारी विभागों में बढ़ रहा भ्रष्टाचार में लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा।
स्थानीय तहसील मुख्यालय पर तहसील प्रशासन व जिला प्रशासन की खाऊ कमाऊ नीति के चलते तहसील भवन के सरकारी परिसर से अवैध तरीके से रखी गई गुमटियां बनी हुई है। जबकि पूर्व में खबरों का लगातार क्रम चलता रहा फिर भी खबरों पर पूछताछ जाँच कर इतिश्री कर लिया जाता रहा, आज स्थिति यह है कि बुद्धिजीवी वर्ग में प्रशासन इन अतिक्रमणकारियों के आगे बौना साबित हो रहा है तो वही ईमानदार निष्पक्ष कार्यशैली के जिम्मेदार अधिकारियों की क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं आम है फिर भी प्रशासन द्वारा सख्त रवैया अपनाकर इन अवैध तरीके से रखी गई गुमटियां व साइकिल स्टैंड को नहीं हटाया गया तो वही विगत 3 महीनों से नीलामी चुनाव के चलते टलती रही फिर भी पूर्व में साइकिल स्टैंड का संचालन करने वाला ग्राम मठ निवासी श्री चंद अवैध तरीके से मोटरसाइकिल व साईकिल स्टैण्ड का संचालन कर रहा है फिर भी प्रशासन इसके विरूद्ध कोई कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठा रहा अब देखना यह है कि आज जहा की नीलामी तिथि लगी थी वह आगे बढ़ कर आगामी 6 जून को हो गई क्या तब तक इसी तरह अवैध तरीके से अवैध वसूली की नियत से साइकिल व मोटर साइकिल स्टैंड का संचालन चलता रहेगा या फिर प्रशासन द्वारा अवैध तरीके से चलाए जा रहे हैं साइकिल स्टैंड संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करने की जहमत उठाई जाती है यह समय के गर्भ में कार्रवाई होगी या यूं ही या अवैध साइकिल स्टैंड चलता रहेगा।