ऐसे जानें रेल टिकट कंफर्म होगी या नहीं, ये हैं IRCTC की खास सुविधाएं

गर्मियों की छुट्टियों में बहुत लोग घूमने जाते हैं। इसके लिए कुछ लोग तो पहले ही रेल टिकट बुक कर लेते हैं। लेकिन जब हम पहले से रेल टिकट बुक नहीं करते हैं तो हमारे लिए मुसीबत हो जाती है। रेल टिकट कंफर्म हुआ या नहीं, वेटिंग कहां तक पहुंची, इसकी जानकारी के लिए यात्रियों को रेलवे स्टेशन के चक्कर लगाने पड़ते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आइए जानते हैं क्यों।यात्रियों के लिए कंफर्म रेल टिकट बुक करना एक कठिन कार्य हो सकता है। ऐसे में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कोर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट से रेल टिकट बुक करने पर लोगों को सीएनएफ विकल्प (CNF) और विकल्प स्कीम की सुविधा मिलती है। इनके माध्यम से यात्रियों के लिए रेल टिकट कंफर्म करना आसान हो जाता है। आइए जानते हैं इन सुविधाओं के बारे में।


सीएनएफ प्रोबेबिलिटी से जानिए टिकट कंफर्म होने की संभावना


पिछले साल आईआरसीटीसी की वेबसाइट अपग्रेड की गई थी। भारतीय रेलवे की वेबसाइट में आपको सीएनएफ प्रोबेबिलिटी (CNF Probability) का विकल्प मिलेगा। सीनएफ के जरिए यात्रियों को ये देखने में आसानी होगी कि उनकी टिकट कंफर्म हो पाएगी या नहीं। दरअसल इस विकल्प से यात्री फीसदी के हिसाब से देख पाएंगे कि उनकी

विकल्प स्कीम


भारतीय रेलवे की ओर से विकल्प स्कीम की शुरुआत की गई थी। इसके तहत यात्री पांच ट्रेनों तक का चयन कर सकते हैं। इसके तहत अगर एक ट्रेन में टिकट कंफर्म नहीं हुई तो यात्रियों को अन्य ट्रेन में कंफर्म टिकट दी जाएगी। टिकट कंफर्म हुई है या नहीं, ये ट्रेन और सीट की उपलब्धता पर निर्भर होगा। बता दें कि इस योजना के तहत अगर किसी यात्री को ट्रेन में टिकट मिल जाती है तो वह फिर उस ट्रेन में सफर नहीं कर सकता, जिसकी टिकट उसने पहले बुक कराई थी।

टिकट कंफर्म होने की कितनी संभावना है।