आखिर कौन सुनेगा आवास विहीन परिवारों का दर्द?  कब जारी होगा बजट?

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास मिशन 2022 छत बिहीन परिवारों को सपना मात्र दिखाई पड़ रहा है ।जानकारी के अनुसार विकासखंड त्रिवेदीगंज अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों मे निर्धन एवं बेसहारा लोगों   को मिशन 2022 तक सब को छत मुहैया करा देना का प्रधानमंत्री का आदेश बाराबंकी जनपद के आला अधिकारियों की कार्यशैली के आगे मात्र सपना प्रतीत हो रहा है। इस भीषण गर्मी में  छप्पर एवं तिरपाल के नीचे  जीवन यापन करने वाले परिवारों को बदलते मौसम और आने वाले मानसून की चिंता की लकीरें माथे व उनके चेहरे पर स्पष्ट नजर आ रही है ।परंतु उनका दुख-दर्द सुनने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है। ब्लॉक एवं जिला मुख्यालय पर अनेकों बार चक्कर काटने के बाद इन परिवारों को उच्चाधिकारियों द्वारा यह बताया जा रहा है की  प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास हेतु धन का आवंटन अब तक नहीं हुआ है। जिसके कारण बजट आने  का इंतजार किया जा रहा है ।जहां एक और सभी राजनीतिक दलों को लोक सभा चुनाव का महासंग्राम नजर आ रहा है तो वहीं पंचायत स्तरों पर इन बे सहारा परिवारों की एक लंबी प्रतीक्षा सूची दर्ज  परिवारों को आने वाले बरसात के दिनों में किसी अनहोनी एवं अपनों से बिछड़ने का दर्द सता रहा है इन बेसहारा परिवारों ने  देश के माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से आवासीय सुविधा हेतु जल्द बजट देने की मांग की है।