आदर्श सामूहिक विवाह समारोह का हुआ शुभारंभ 51जोड़े बंधेंगे दाम्पत्य बंधन में

मसौली, बाराबंकी। लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पारिजात संस्थान में आज से शुरू होने वाले तीन दिवसीय श्री कान्य कुब्ज वैश्य समाज के दहेज रहित आदर्श सामूहिक विवाह समारोह की शुरुआत वैदिक मंत्रोचरण एव पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम में समाज के 51 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया जायेगा।
        उक्त आशय की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष रामानन्द गुप्ता एव उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया आज से शुरू हुए तीन दिवसीय दहेज रहित सामूहिक विवाह सम्मारोह में रविवार को 51 जोड़ो का विवाह कराया जायेगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ, कानपूर, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, बहराईच, गोंडा, बस्ती, टनकपुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, रायबरेली आदि जिलो से समाज के लोगो का आना शुरू हो गया है। रविवार को होने वाले सामूहिक विवाह समारोह की अध्यक्षता बछरावां विधायक रामनरेश करेंगे तथा मुख्य अतिथि वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष विधायक नीरज बोरा होंगे। समाज का यह 12 वां सामूहिक विवाह समारोह है समिति का गठन वर्ष 1991 में स्व0 बाबूलाल गुप्ता ने की थी।