यह चुनाव लोकतन्त्र बचाने का है – रेवती


प्रयागराज- इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र के गठबंधन के उम्मीदवार राजेंद्र प्रताप सिंह पटेल के समर्थन में आज शहर दक्षिणी विधान सभा के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद कुँवर रेवती रमण सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं की तानाशाही के खिलाफ, लोकतन्त्र बचाने और देश में अमन चैन, भाई चारा कायम रहे इसके लिए एक एक कार्यकर्ता को अपने अपने बूथ पर सक्रिय रहकर गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने का काम करना होगा ।सपा सांसद ने बाबा रामदेव पर तंज कसते हुए कहा कि काला धन वापस लाने, हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये जमा करने वाले बाबा का इस चुनाव में नहीं चल रहा है ।उन्होने कहा कि एक बार काठ की हाड़ी चढ़ती है । उन्होने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कल सभा में भीड़ गायब थी। जनता का विश्वास भाजपा से उठ गया है । उन्होने कहा कि जर्मनी का हिटलर भी चुनाव लड़ कर अया था लेकिन चंद दिनों बाद तानाशाह बन गया उसी तरह श्री मोदी हो गए हैं। जो इनके खिलाफ बोलता है उसके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाता है।
प्रत्याशी श्री राजेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं बसपा सुप्रीमो बहन कु मायावती के प्रति आभार प्रकट करते हुए वादा किया कि उनकी जीत हर गठबंधन के कार्यकर्ताओं की जीत होगी ।आपके सहयोग से मुझे सेवा का अवसर मिला तो पूरी ईमानदारी और निष्ठा से क्षेत्र का विकास करूंगा ।सपा के प्रदेश प्रवक्ता के. के. श्रीवास्तव ने कहा कि देश में भाजपा विरोधी लहर चल रही है। पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद ने एक एक कार्यकर्ता को खुद को अखिलेश यादव और सुश्री मायावती सामझ कर चुनाव में जुटने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन विधान सभा अध्यक्ष मो. गौस ने किया।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तिखार हुसैन, प्रदेश प्रवक्ता के के श्रीवास्तव, पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद, बसपा के जिला अध्यक्ष आर. के. गौतम, सईद अहमद, अनिल सोनकर, मो गौस, महबूब उस्मानी, जाहिद बेग, पप्पू लाल निषाद, महेंद्र निषाद, भोला गुप्ता, मुश्ताक काजमी, रेखा उपाध्याय, नाटे चौधरी, अब्बास नकवी, अरशद, मानिक चंद्र पटेल, आकिब जावेद, मो सारिक, औन जैदी, आदि ।
[30/04, 6:12 pm] Surya Mani Allahabad: 👉🏿 *यह चुनाव लोकतन्त्र बचाने का है – रेवती*
प्रयागराज- इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र के गठबंधन के उम्मीदवार राजेंद्र प्रताप सिंह पटेल के समर्थन में आज शहर दक्षिणी विधान सभा के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद कुँवर रेवती रमण सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं की तानाशाही के खिलाफ, लोकतन्त्र बचाने और देश में अमन चैन, भाई चारा कायम रहे इसके लिए एक एक कार्यकर्ता को अपने अपने बूथ पर सक्रिय रहकर गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने का काम करना होगा ।सपा सांसद ने बाबा रामदेव पर तंज कसते हुए कहा कि काला धन वापस लाने, हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये जमा करने वाले बाबा का इस चुनाव में नहीं चल रहा है ।उन्होने कहा कि एक बार काठ की हाड़ी चढ़ती है । उन्होने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कल सभा में भीड़ गायब थी। जनता का विश्वास भाजपा से उठ गया है । उन्होने कहा कि जर्मनी का हिटलर भी चुनाव लड़ कर अया था लेकिन चंद दिनों बाद तानाशाह बन गया उसी तरह श्री मोदी हो गए हैं। जो इनके खिलाफ बोलता है उसके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाता है।
प्रत्याशी श्री राजेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं बसपा सुप्रीमो बहन कु मायावती के प्रति आभार प्रकट करते हुए वादा किया कि उनकी जीत हर गठबंधन के कार्यकर्ताओं की जीत होगी ।आपके सहयोग से मुझे सेवा का अवसर मिला तो पूरी ईमानदारी और निष्ठा से क्षेत्र का विकास करूंगा ।सपा के प्रदेश प्रवक्ता के. के. श्रीवास्तव ने कहा कि देश में भाजपा विरोधी लहर चल रही है। पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद ने एक एक कार्यकर्ता को खुद को अखिलेश यादव और सुश्री मायावती सामझ कर चुनाव में जुटने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन विधान सभा अध्यक्ष मो. गौस ने किया।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तिखार हुसैन, प्रदेश प्रवक्ता के के श्रीवास्तव, पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद, बसपा के जिला अध्यक्ष आर. के. गौतम, सईद अहमद, अनिल सोनकर, मो गौस, महबूब उस्मानी, जाहिद बेग, पप्पू लाल निषाद, महेंद्र निषाद, भोला गुप्ता, मुश्ताक काजमी, रेखा उपाध्याय, नाटे चौधरी, अब्बास नकवी, अरशद, मानिक चंद्र पटेल, मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर,आकिब जावेद, मो सारिक, औन जैदी, आदि ।