ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के दौरान दिया मतदान करने का संदेश


दिनांक 28/04/2019 को सोसल पावर एंड रिहाबिलिटेशन ट्रेनिंग असोसिएशन के अध्यक्ष जय प्रकाश (अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी) के द्वारा तीसरी जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन के० डी० सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर जी को अध्यक्ष जय प्रकाश ने बुके देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रशिक्षक राकेश कुमार धानुक जी ने हॉकी प्रशिक्षक चंदा रानी जी को बुके देकर सम्मानित किया गया। मुख्य निर्णायक मंडल के रूप में (स्पार्टा) सचिव जय शंकर गुप्ता जी को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राजेश कुमार सोनकर जी के द्वारा प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों और अकादमी से 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया । जिसमें दा ऐनसी स्कूल प्रथम स्थान पर रहा और दूसरे स्थान पर के० डी० सिंह बाबू स्टेडियम रहा और तीसरे स्थान पर राकिब ताइक्वांडो अकादमी रही। निर्णायक मंडल में जय शंकर गुप्ता (अंतरराष्ट्रीय खिलड़ी) और मोहमद राकिब , शिव प्रकाश वर्मा , शुभम धानुक, अभिषेक वर्मा द्वारा किया गया । प्रतियोगिता में स्पार्टा के सदस्यों और खिलाडियों द्वारा बैनर और पोस्टर लगाकर मतदान जागरूपता का सन्देश दिया। 

प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेताओं में - देवाशीष , नितिन गोस्वामी , कुँवर यशवीर प्रताप सिंह आद्या चौधरी , अनुष्का वर्मा , अनन्या सोनी , वैष्णवी निगम , वैष्णवी शुक्ला , आराध्या मिश्रा , आकृति , सृष्टि शर्मा 

रजत पदक विजेता - अर्पित वर्मा , आयुष मिश्रा , योगेश शुक्ला , राज यादव , विपासना कुमारी ,अंशिका रावत आदि