श्मशान की जमीन के विवाद में चार वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या, गला रेतकर अंगुलियां काटीं

कासगंज जिले के थाना गंजडुंडवारा क्षेत्र में चार वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई। मासूम चार दिन से लापता था। सोमवार को गांव चिरोला के बाहर एक खेत में मासूम का शव मिला। शव की हालत देख ग्रामीणों का कलेजा कांप गया। 


हत्यारों ने बड़ी ही बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया। मासूम का गला रेता गया था। उसके हाथों की अंगुलियों को भी काट दिया गया। पहचान छिपाने को चेहरे पर तेजाब डाला दिया गया। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 
गांव चिरोला निवासी चार साल का सोनू (4) पुत्र 24 अप्रैल को घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वो लापता हो गया। परिजनों ने उसको काफी तलाशा, लेकिन उसका पता नहीं चला। 27 अप्रैल को सुनील के मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया। 



खेत में पड़ा मिला शव


फोन करने वाले ने कहा कि तुम्हारा बच्चा शाम तक घर आ जाएगा, लेकिन सोनू नहीं आया। 28 अप्रैल को सुनील लापता बच्चे की जानकारी देने के लिए गंजडुंडवारा थाने पहुंचा। उसी समय फिर उसके पास फोन आया। इस बार फोन करने वाले ने बोला, परेशान मत हो दो घंटे बाद बच्चा घर पहुंच जाएगा। 
सोमवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के शिव मंदिर के पीछे एक खेत में उसका शव पड़ा देखा तो सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने अकरम, अब्दुल हसन, अब्दुल व गढ़का निवासी मुवीन को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। एक आरोपी मुवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि श्मशान की भूमि को लेकर रंजिश चली आ रही है, जिसके चलते हत्या की गई है।



एक आरोपी गिरफ्तार


एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि मासूम की हत्या के मामले में नामजद एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
मृतक बच्चे के पिता ईट भट्ठे पर ईटें ढोने आदि का काम करता है। परिवार आर्थिक रूप से काफी गरीब है। बेटे की हत्या के बाद मां-बाप का रो रोकर बुरा हाल है।