पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह "गोप news
बाराबंकी आज दिनांक 29 अप्रैल 2019 को लोकसभा क्षेत्र फैजाबाद के  अंतर्गत दरियाबाद विधानसभा के ब्लाक सिरौलीगौसपुर के  महमूदाबाद मे आयोजित सपा, बसपा एवं रालोद गठबंधन प्रत्याशी पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह "गोप" ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जी एवं बसपा प्रमुख बहन मायावती जी ने अपने मुख्यमंत्री काल में जितनी योजनाएं प्रदेश में गरीबों, किसानों, नौजवानों, छात्रों, दलितों और अल्पसंख्यकों के लिए चलाई और उसका लाभ सीधे जनता को मिला। प्रदेश को विकास के मामले में सबसे अगली पंक्ति में लाकर खड़ा किया परंतु आज भाजपा शासन में जनता का कोई पुरशाहाल नहीं है, किसान छुट्टा जानवरों से परेशान, नौजवानों के लिए कोई रोजगार के अवसर नहीं, अस्पतालों से दवाइयां और डॉक्टर नदारद, एंबुलेंस सेवा बदहाल, प्रदेश में बलात्कार, डकैती, चोरी चरम पर है। भाजपा सिर्फ और सिर्फ झूठ और नफरत के द्वारा लोगों में फूट डालो और राज करो की नीति अपना रही है

   उन्होंने आगे कहा कि इस बार भाजपा को सत्ता से बेदखल नहीं किया गया तो ना संविधान बचेगा और ना ही लोकतंत्र रहेगा यह आखिरी चुनाव होगा अल्पसंख्यकों दलितों और पिछड़ों से एकता की अपील करते हुए आगामी 6 मई को बहन मायावती और अखिलेश यादव जी के उम्मीदवार आनन्द सेन यादव को साइकिल वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाएं आने वाला समय देश का नया प्रधानमंत्री गठबंधन से होगा

   इस अवसर पर मुख्य रूप से संबोधित करने वालों में गठबंधन प्रत्याशी आनन्दसेन यादव, सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज,पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, सदस्य विधान परिषद राजेश यादव राजू, लोकसभा क्षेत्र फैजाबाद प्रभारी राम मूर्ति वर्मा पूर्व मंत्री, बसपा जिला अध्यक्ष के के रावत, विनोद यादव पूर्व डीडीसी, रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, फजल इमाम मदनी, तारिक किदवाई, फराज किदवई, पूर्व प्रमुख संतोष वर्मा मुख्य संयोजक, डॉक्टर अलीम संयोजक, हसमत अली गुड्डू,अंबिका वर्मा प्रधान, अखिलेश वर्मा, लक्ष्मी यादव, अनवार अजीम पूर्व चेयरमैन, इंतखाब आलम नोमानी, अनिल यादव आदि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे