परिवहन विभाग ने ओवरलोड़ टैक्टरों के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही

👉🏿 परिवहन विभाग ने ओवरलोड़ टैक्टरों के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही 07 ओवरलोड़ टैक्टरों को किया थानों मे बन्द, 05 टैक्टरों को औद्योगिक क्षेत्र थाने में , 02 टैक्टरों को नैनी थाने में हुये बन्द


30 अप्रैल 2019 प्रयागराज।


एआरटीओ प्रवर्तन श्री रविकान्त शुक्ला ने 07 टैक्टरों में निर्धारित सीमा से अधिक सामान लदे होने पर उन पर कार्यवाही करते हुए उन्हें सम्बन्धित क्षेत्र के थानों में बन्द करवाय गया। जिसमें लाल ईटों से ओवरलोड़ 5 टैक्टरों को औद्योगिक क्षेत्र थाने में तथा बालू से लदी 02 ओवरलोड ट्रकों को नैनी थाने में बन्द करवाया गया। एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि टैक्टर्स कृषि कार्य के लिए पंजीकृत है लेकिन व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है। इन टैक्टरों को इनकम टैक्स भी अदा करना होगा।