जिन्ना को लेकर दिए बयान पर शत्रुघ्न सिन्हा बोले- माफी नहीं मांगी है, फिसल गई थी जुबान
बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि उन्होंने जिन्ना को कांग्रेस परिवार का हिस्सा बताने वाले बयान पर माफी नहीं मांगी है। शत्रुघ्न सिन्हा ने 'अमर उजाला' से खास बातचीत करते हुए कहा कि उनके इस बयान में माफी मांगने लायक बात नहीं थी। उन्होंने कहा- 'मैंने मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर जो बात कही थी उसमें अगर जुबान न भी फिसलती तो भी बुरी बात नहीं थी। हमने पहले भी इस बात को स्पष्ट कर दिया था। स्लिप ऑफ टंग (जुबान फिसलना) हो जाता है। वह बात अब खत्म हो चुकी है। '  

'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जुबान फिसलती है '
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तो हमेशा जुबान फिसलती है। पटना आए तो गंगा किनारे सिकंदर को बुला लिया। बता दें कि भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा को मोहम्मद अली जिन्ना को कांग्रेस परिवार का सदस्य बताने को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने सफाई देते  हुए कहा था कि मेरी जुबान फिसल गई थी। लेकिन अब शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि उनके बयान में माफी मांगने लायक कुछ भी नहीं था।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उस वक्त के बड़े-बड़े इतिहासकारों का मानना है कि मोहम्मद अली जिन्ना ने भी आजादी के लिए संघर्ष किया था। हालांकि बाद में जो भारत का बंटवारा हुआ उसमें भी जिन्ना की ही मुख्य भूमिका थी। इस बातचीत में उन्होंने कहा- पटना के लोगों का हमेशा प्यार, समर्थन और आशीर्वाद मिला है। समर्पण की भावना के साथ लोगों के सामने आया हूं।


'मेरे साथ ही नहीं, मुरली  मनोहर जोशी और आडवाणी के साथ क्या हुआ?'
शत्रुघ्न सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा- 'बातें तो जगहाजिर हो चुकी हैं, सबको पता है मेरे साथ क्या हुआ? मेरे साथ ही नहीं बल्कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरलनी मनोहर जोशी, अरुण शौरी और यशवंत सिन्हा के साथ क्या हुआ? आगे उन्होंने कहा- मैं यही कह सकता हूं, कुछ तो मजबूरियां रहीं होंगी यूं ही कोई बेवफा नहीं होता।' 
क्या कहा था शत्रुघ्न सिन्हा ने ?
शत्रुघ्न सिन्हा ने मोहम्मद अली जिन्ना को कांग्रेस परिवार को हिस्सा बताया था। सिन्हा ने कहा था- 'कांग्रेस महात्मा गांधी से लेकर सरदार पटेल, मोहम्मद अली जिन्ना से लेकर जवाहर लाल नेहरू तक एक परिवार है। यह उनकी पार्टी है जिनका देश की आजादी और विकास में योगदान रहा है।' उन्होंने यह बात उस वक्त कही थी जब वह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का प्रचार करने आए थे।