भारतीय आमचुनाव का लोकतंत्र पर प्रभाव पर हुआ व्याख्यान


प्रयागराज-इलाहाबाद विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा FCI बिल्डिंग के UGC-HRDC के लेक्चर हाल में भारतीय आम चुनाव अभियान 2019 और इसका लोकतंत्र पर प्रभाव' पर व्याख्यान आयोजित किया गया| कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ0 रोंजन सेन सीनियर रिसर्च फेलो ISAS नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर ने वर्तमान चुनाव प्रचार और राजनीतिक दलों के घोषणा पत्र को तुलनात्मक रूप से रखा डॉ0 सेन ने बताया कि जहाँ बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद और राष्ट्र प्रथम पर ज्यादा फोकस किया जा रहा वही कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में कल्याणकारी तत्व और आर्थिक मुद्दे जैसे बेरोजगारी को दूर करना और रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है| डॉ सेन ने आदर्श चुनाव संहिता के बारे में बताया कि इसका कड़ाई से अनुपालन होना चाहिए | चुनाव आचार संहिता के उलंघन के लिए मुख्यमंत्री योगी, आजम खान के चुनावी भाषण को कुछ समय के लिए प्रतिबंधित करना सराहनीय कदम बताया डॉ0 सेन ने बताया कि 2014 की तुलना में 2019 में मोदी के व्याख्यान / वृतांत में परिवर्तन आया है मोदी आज नेशन फर्स्ट पर ज्यादा फोकस कर रहे है| साथ ही साथ आज चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया की बढ़ती भूमिका का जिक्र आंकड़ों एवं तथ्यों के माध्यम से किया और बताया कि फेसबुक व्हाट्सअप ट्वीटर की भूमिका बढ़ रही है साथ ही इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों का प्रयोग बढ़ा है| अर्थात इसके माध्यम से लोगो की जागरूकता बढ़ी है डॉ सेन ने बताया कि चुनाव सुधार पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है साथ ही साथ डॉ सेन ने बताया कि राजनीतिक दलों द्वारा जनता को बेवकूफ बनाया जाता है इसलिए मतदाता को जागरूक होना पड़ेगा | डॉ0 सेन ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से वर्तमान चुनाव अभियान को स्पष्ट किया और बताया कि जो चुनाव कार्यक्रम ज्यादबलंबे समय तक चल रहा है इसको कम करने की जरूरत है | डॉ0 सेन ने व्याख्यान के उपरांत श्रोताओं के प्रश्नों का जवाब देकर उनकी जिज्ञाषा को संतुष्ट किया |
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो0 पंकज कुमार ( सीनियर पोलिटिकल साइंटिस्ट & हेड सेंटर फॉर जर्नलिज्म & मॉस कम्युनिकेशन इलाहाबाद विश्वविद्यालय) ने किया और अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि आज वृतांत (narratives) दिन प्रतिदिन बदल रहा है साथ ही साथ चुनाव प्रक्रिया में किस प्रकार के प्रचार और रणनीति को अपनाया जा रहा है| कार्यक्रम का आयोजन और संचालन समाजशास्त्र विभाग के हेड प्रो0 आशीष सक्सेना ने किया और अतिथियों का स्वागत किया तथा श्रोताओं को आज के व्याख्यान विषय और वक्ता के बारे में अवगत कराया | धन्यवाद ज्ञापन हुस्ना बानो ने किया | कार्यक्रम में समाजशास्त्र के शिक्षक, परास्नातक और रिसर्च छात्रों के साथ राजनीति शास्त्र के हेड प्रो0 अनुराधा अग्रवाल और छात्र तथा सेंटर फॉर ग्लोबलाइज़ेशन & डेवलपमेंट स्टडीज के शिक्षक तथा छात्र उपस्थित रहे| कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया |