बाराबंकी 29 अप्रैल - भाजपा की किसान सम्मान योजना किसान की अपमान योजना है किसान की असली हितैषी कांग्रेस पार्टी है छत्तीसगढ राज्य के 20 लाख किसानो का कर्जा माफ करके 25 सौ रूपये में धान की खरीद करके 32 हजार करोड रूपये हमने जनता की जेब में डालकर कांग्रेस ने किसान को चिन्ता मुक्त किया है।
उक्त आशय की जानकारी छत्तीसगढ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश वघेल ने देर रात छत्तीसगढ राज्य प्रभारी, राज्यसभा सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया के आवास पर शिष्टाचार भेट के दौरान मौजूद काग्रेसजनो को दी, साथ ही मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया को ऐतिहसिक जीत का आर्शीवाद दिया।
श्री भूपेश वघेल ने कहा कि भाजपा अपनी योजनाओ में आवाम की जेब से पैसा निकलवाने का काम करती है और कांग्रेस पार्टी गरीब आवाम की जेब में पैसा कैसे जाये ऐसी योजना बनाती है। आजादी के बाद से कांग्रेस पार्टी ने देश की आवाम को न्याय मिले, सुरक्षा मिले इसके लिये जिन संस्थानो को बनाकर मजबूती दी थी पांच वर्षो की भाजपा सरकार ने उन संस्थानो को कमजोर करने का काम किया है हमे सुरक्षा प्रदाने करने वाला संविधान खतरे में है। कांग्रेस पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में देश के किसान, नौजवान की तकदीर संवारने के उद््देश्य से पूरी तैयारी के साथ देश के आवाम के बीच में आयी है, 34 लाख नौजवानो को एक वर्ष में नौकरी, रोजगार करने वाले नौजवान को तीन वर्ष तक कोई परमीशन की बाध्यता नही और गरीब परिवार को 72 हजार सालाना, महिलाओ को 33 प्रतिशत आरक्षण की सौगात लेकर हम चुनाव में आये है आपसे अनुरोध है कि 6 मई को अपनी लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में पंजे के निशान का बटन दबाकर तनुज पुनिया को भारी मतो से जिताने का अनुरोध करने आपके बीच में आया हूं।
कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने विकास खण्ड मसौली के ग्राम अम्बौर में ज्वाला देवी का दर्शन करके छत्तीसगढ नगर विकास मंत्री शिव कुमार डहेरिया के साथ जनसभा को सम्बोधित करते हुये नेता द्वय ने कहा कि यह चुनाव देश के लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है लुभावने नारे और हसीन सपने दिखाकर भाजपा ने इस देश के किसान नौजवान की तकदीर से खेलने का काम किया है आज वह अपनी बर्वादी पर आंसू बहा रहा है लेकिन उसका हाल चाल लेने वाला कोई भाजपाई सामने नही आ रहा है कांग्रेस पार्टी को आपकी पीडा का एहसास है और आपके घरो में खुशहाली आये इसके लिये हर गरीब के दरवाजे पर कांग्रेस न्याय योजना लेकर आयी है आप कांग्रेस को वोट दे कांग्रेस देश के हर गरीब के साथ न्याय करेगी।
कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया तथा राज्यसभा सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने अपनी राजनैतिक कर्मभूमि पर नेता द्वय का स्वागत किया और क्षेत्र के चैमुखी विकास के लिये भाईचारा कायम रहे इसके लिये कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश वघेल को कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम तथा छत्तीसगढ के नगर विकास मंत्री की जनसभा में मुख्यरूप से कपिल देव वर्मा, आर0के0 वर्मा, सूर्य प्रकाश वर्मा, सुमित वर्मा, अब्दुल वली, आदर्श पटेल, विश्वनाथ वर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा, अखिलेश वर्मा, महेन्द्र पाल वर्मा, श्रवण वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, अजीत वर्मा, राम किशोर चैधरी, अरविन्द वर्मा, सुरेश चन्द्र वर्मा, सुरेश श्रीवास्तव, अजय पाल, बरकत अली, इलियास, रंजन लाल यादव, चन्द्रेश्वर यादव, रघुराज रावत, मो0 वैस, लाल जी माली, बाबा कृृपालदास, जितेन्द्र प्रसाद, अशर्फी रावत, अजय वर्मा, मो0 रईस कटरा, आनन्द प्रकाश शुक्ला आदि कांग्रेसजन मौजूद थे। जनसभा का संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य मो0 मोहसिन ने किया।