उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के 45 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के जीवन भर की कमाई डूब गई है। सरकारीकर्मियों की मिलीभगत के बिना इतना बड़ा घोटाला नहीं हो सकता था। भाजपा सरकार की डीएचएफएल कंपनी से मिलीभगत थी, इसलिए कार्रवाई के बजाय वह खुद को बचाने में लगी रही।
लल्लू ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट के बाद सरकार चेती, पर नीचे के कुछ अधिकारियों के खिलाफ नाममात्र की ही कार्रवाई की।
उन्होंने मांग की कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, पावर कॉर्पोरेशन के तत्कालीन चेयरमैन व एमडी को बर्खास्त का उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए।
उन्होंने मांग की कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, पावर कॉर्पोरेशन के तत्कालीन चेयरमैन व एमडी को बर्खास्त का उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए।