प्रयागराज -अयोध्या विवाद पर मा. सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए काशी क्षेत्र विधि प्रकोष्ठ देवेन्द्र नाथ मिश्र ने कहा कि इस निर्णय से सभी देशवासी खुश हैं.आज के निर्णय से सच्चे तौर पर बलिदान हुए कारसेवकों की आत्मा को शांति मिलेगी।और कारसेवकों के भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के स्वप्न के साथ लगभग पांच सौ वर्ष पुराने विवाद का अंत हुआ.
देश के करोड़ो करोड़ देशवासियों के आस्था का केंद्र बने अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण होगा.
आज के निर्णय से प्रशन्नता व्यक्त करने वालों में आशुतोष पांडेय.अजय त्रिपाठी.अनुराग पांडे.अजय राजेंद्र.अरविंद सिंह.हमीदा बानो.चंद्रमा यादव.बृजेश गुप्ता.वसीम अहमद.विकाश ओझा.संदीप गोस्वामी.अनिल भट्ट.पीयूष सिंह.अजय सिंह.विजय श्रीवास्तव.भरत निषाद.नन्दलाल पटेल.जानी भाई.इन्तेसार अहमद.अमित जौनपुरी.सूबेदार मिश्र.नमित शर्मा आदि रहे।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पूरा देश ख़ुश:देवेंद्र