प्रयागराज। सावित्री देवी क्रिकेट क्लब ने पाखरे कर8कवत अकादमी को 65 रन से हराकर स्व. जमुना यादव क्रिकेट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
रविवार को सी.ऐ.वी इंटर कॉलेज मैदान पर सावित्री देवी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 4 विकेट खोकर 241 रन ( सत्यम यादव 2 60 रन नाबाद, शिवम यादव 51, धर्मेन्द्र यादव 30, आनंद 18 रन नाबाद, सुमन रॉय 2, जॉय व सौम्यजीत 1-1 विकेट) बनाये।
जवाब में पाखरे क्रिकेट अकादमी 28.2 ओवर में 176 रन (शयन मुखर्जी 45, अंकित पाठक 35, आयुष राज 33 रन, शिवम, सत्यम व शुभम 2-2 विकेट) बना सकी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सत्यम यादव को दिया गया।
सावित्री देवी क्रिकेट अकादमी विजयी