PHQ के बाहर जवानों का प्रदर्शन, कमिश्नर बोले- ये परीक्षा, 

 




दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने मंगलवार को प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों से कहा कि उन्हें एक ''अनुशासित बल'' की तरह व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि वह काम पर लौट जाएं।




नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने मंगलवार को प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों से कहा कि उन्हें एक ''अनुशासित बल'' की तरह व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि वह काम पर लौट जाएं।  पटनायक ने कहा कि दिल्ली पुलिस के लिए यह परीक्षा, अपेक्षा और प्रतीक्षा की घड़ी है। पुलिस प्रमुख आईटीओ पर पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों को संबोधित कर रहे थे।