नजीर लावे को भारी पड़ा उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना, पीडीपी ने किया निष्कासित
पीडीपी के सांसद नजीर लावे को उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना भारी पड़ गया। पीडीपी ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पीडीपी लावे से इस बात को लेकर खफा थी कि वह गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के नए उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।

नजीर अहमद लावे राज्यसभा सांसद हैं। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर कार्रवाई की गई है। पीडीपी ने लावे को पार्टी की मूल सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। बता दें कि श्रीनगर के राजभवन में उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भाजपा के लोकसभा सांसद जुगल किशोर और राज्यसभा सांसद और पीडीपी सदस्य नजीर लावे समेत ढाई सौ से अधिक मेहमान शामिल हुए थे।