लखनऊ की नूपुर श्रीवास्तव ने एडमीरा मिसेज इंडिया आइकॉनिक पर्सनालिटी अवार्ड हासिल किया है। उन्हें यह खिताब आगरा के जेपी पैलेस में स्टाइलेंट ग्रुप की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दिया गया। बीबीडी में बतौर प्रोफेसर कार्यरत नूपुर ने बताया कि वो इसके लिए काफी समय से तैयारी कर रही थीं।
इस प्रतियोगिता में देश भर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इसमें कुल 26 प्रतिभागी ही फाइनल तक पहुंचे थे। जिसमें नूपुर को मिसेज इंडिया गोल्ड श्रेणी में एडमीरा मिसेज इंडिया आइकॉनिक पर्सनालिटी अवार्ड के लिए चुना गया। आगरा के मेयर नवीन जैन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।
जूरी सदस्यों में मिस्टर इंडिया 2012 व टीवी कलाकार जुबेर के खान, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल श्वेता दीक्षित शामिल थे। जबकि मशहूर टीवी कलाकार राहुल रॉय विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे।
जूरी सदस्यों में मिस्टर इंडिया 2012 व टीवी कलाकार जुबेर के खान, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल श्वेता दीक्षित शामिल थे। जबकि मशहूर टीवी कलाकार राहुल रॉय विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे।