क्लब में हर्ष फायरिंग करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़
आशियाना के चांसलर क्लब में की गई हर्ष फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 3 नवंबर को क्लब के मालिक ने क्लब में  किसी व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग करने की सूचना आशियाना पुलिस को दी थी । इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसपी के निर्देशन में आशियाना पुलिस ने खलीलाबाद के टीचर्स कॉलोनी निवासी मुकेश सिंह पुत्र राजवंशी सिंह को रिवाल्वर फैक्ट्री मेड व 5 अदद खोखा कारतूस के साथ चांसलर क्लब से दबोच लिया।

वह फिलहाल चिनहट क्षेत्र में बीबीडी के सिल्वर अपार्टमेंट से रह रहा था। पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि यह शस्त्र उसके मित्र साकिन बाहिलपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर निवासी मृत्युंजय राय पुत्र बालेंदुधर राय का है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।