सहारनपुर में रविवार को श्री गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर खालिस्तान समर्थक रहे जनरैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर छपी टी-शर्ट पहनकर अखाड़ा खेले के मामले में पुलिस प्रशासन हरकत में आया है।
एसएसपी ने लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (एलआईयू) को पूरी जांच कर हर बिन्दुओं पर रिपोर्ट मांगी है। वहीं अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बताते चलें कि रविवार को प्रकाश पर्व पर पूरे शहर में नगर कीर्तन निकाला गया था। नगर कीर्तन के दौरान कुछ युवा जनरैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर लगी टी-शर्ट पहनकर अखाड़े का प्रदर्शन कर रहे थे। वह भी तब जब पुलिस महकमा और संबंधित थाने के कोतवाल और थानेदार सभी मौजूद थे लेकिन इन्हें रोकने की कोशिश किसी ने नहीं की।
लिहाजा अमर उजाला में सोमवार को खबर प्रकाशित करने के बाद एसएसपी दिनेश कुमार पी ने इसका संज्ञान लिया है। पूरे मामले की जानकारी जुटाने को एलआईयू को लगाया गया है। एलआईयू की ओर से कार्यक्रम के आयोजकों सहित अन्य से जानकारी लेने की खबर मिली है।