हरदोई: पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़, 35 गोवंश बरामद, छह गिरफ्तार
हरदोई के बघौली-प्रतापनगर मार्ग पर ग्राम उमरापुर के निकट गुरुवार सुबह पुलिस और गो तस्करों की मुठभेड़ हो गई। घटना में पुलिस की गोली से शफी (36) पुत्र मंगता कुरैशी निवासी सफीपुर पट्टी, लुधियाना रोड थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर घायल हो गया
बघौली थाने के सिपाही बृजेश कुमार सोनी के भी बाएं कंधे में गोली लगी। पुलिस टीम ने मौके से इमरान पुत्र शकील अहमद, सुलेमान पुत्र शकील अहमद, तौहीद पुत्र हामिद खान निवासी गण आजाद नगर इटावा, दानिश पुत्र हनीफ निवासी नगरिया अजीम नगर जनपद रामपुर, सलमान पुत्र सलीम बंजारा निवासी मोहल्ला खुर्द खोटी हुसेपुर टांडा कोतवाली मैगलगंज जनपद लखीमपुर खीरी और शफी पुत्र मंगता कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक सर्विलांस टीम के प्रभारी आलोक कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि गो तस्कर दो ट्रकों में मवेशी भरकर जा रहे हैं। इस सूचना पर बघौली थाने की पुलिस को साथ में लेकर बघौली प्रताप नगर मार्ग पर घेराबंदी की गई और वहीं मुठभेड़ हो गई। मौके से 35 गोवंश बरामद हुए हैं। एक ट्रक, एक कंटेनर और एक कार भी मिली है। दो तमंचे, चार कारतूस, दो खोखा के अलावा 6 छुरियां भी पुलिस ने बरामद की हैं। 

Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image