भाजपा सांसद के किसान कर्जमाफी पर बिगड़े बोल, बोले- वसूली के लिए आए तो हाथ तोड़कर गला दबा देंगे
मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सांसद जनार्दन मिश्रा के किसानों से कर्ज वसूली को लेकर दिए गए बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि यदि कांग्रेस या पुलिस का कोई व्यक्ति किसानों से वसूली करने आएगा तो उसके हाथ तोड़ देंगे, गला दबाकर मार देंगे। बता दें कि मिश्रा ने यह बयान सोमवार को उनकी पार्टी की ओर से हो रहे किसान आक्रोश आंदोलन के दौरान दिया।


63 वर्षीय मिश्रा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता मजबूती के साथ प्रदेश के किसानों के साथ खड़े हैं। बता दें कि जनार्दन मिश्रा पहले भी ऐसे विवादित बयान दे चुके हैं। रीवा सीट से वह दो बार चुनाव जीते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने साल 2014 और 2019 में टिकट दिया था। मिश्रा ने रीवा के कार्यक्रम में कहा कि कमलनाथ सरकार प्रदेश में विभाजन और विनाश की राजनीति कर रही है।

सरकारी अफसर को जिंदा गाड़ने की दी थी धमकी
बता दें कि सांसद मिश्रा ने सितंबर में रीवा के निगम आयुक्त सभाजीत यादव (आईएएस) को जिंदा गाड़ने की धमकी दे डाली थी। एक बैठक के दौरान उन्होंने कहा था कि जब निगम आयुक्त आपके पास आए और पैसे मांगे तो मुझे बुलाना। मैं आऊंगा और एक गड्ढा खोदकर उसे जिंदा गाड़ दूंगा। मैं समय पर नहीं आ सका तो आप लोगों को यह करना होगा। इसलिए सभी लोग कुदाल और कुल्हाड़ी नुकीली करके रखवा लो। सांसद के इस बयान का वीडियो वायरल हुआ था।