बदमाशों ने अधेड़ पर किया धारदार हथियार से वार, मौत से घर में मचा हाहाकार
रविवार की रात को बदमाशों ने धारदार हथियार से एक अधेड़ पर प्राणघातक हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना जिले के कप्तानगंज थाने के दुबौला चौकी क्षेत्र के कलिगड़ा गांव की है।

मृतक की शिनाख्त लालजी चौधरी के रूप में हुई है जिसकी उम्र 55 वर्ष है। हमले का कारण साफ नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, जब लालजी चौधरी सो रहे थे तब हमलावरों ने उनके सिर पर वार किया। आधी रात के बाद जागे परिजनों ने लालजी को गंभीर हालत में पाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां उनकी मौत हो गई।