अयोध्याः डीएम ने दिया आदेश, 14 कोसी-पंचकोसी परिक्रमा के चलते 5 व 7 नवंबर को अवकाश
अयोध्या में इस बार चौदहकोसी परिक्रमा व पंचकोसी परिक्रमा की छुट्टी 5 व 7 नवंबर को होगी। पहले यह अवकाश 6 व 8 नवबंर को होता था। जिलाधिकारी ने 6 व 8 नवंबर की छुट्टी निरस्त करते हुए इस बार 5 व 7 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।