अयोध्या में महंत नृत्यगोपाल दास पर परमहंस की टिप्पणी से भड़के संत, किया बवाल
जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास पर टिप्पणी से नगर के संत भड़क उठे और परमहंस के आवास पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा।

हालांकि, पहले से ही मौजूद पुलिस बल ने मामले को संभाल लिया और परमहंस को वहां से निकाला।
बता दें कि महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा था कि श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने मणिरामदास की छावनी में बुधवार को भी दोहराया कि श्रीराम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट पहले से है। नया ट्रस्ट बनाने की आवश्यकता नहीं है। श्रीराम जन्मभूमि न्यास में ही फेरबदल करके राम मंदिर का निर्माण हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आने के सवाल पर कहा कि जिसकी गरज होगी, वह हजार बार अयोध्या आएगा। अयोध्या किसी को बुलाने नहीं जाती।
वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि सरकार की तरफ से बनाए जा रहे ट्रस्ट में शामिल होने के लिए किसी को सरकार पर दबाव नहीं डालना चाहिए। जिस पर परमहंस ने डिबेट के दौरान टिप्पणी की थी और हंगामा हो गया।