मेरठ। अयोध्या प्रकरण में व्हाट्स एप पर विवादित और आपत्तिजनक वीडियो अपलोड व वायरल करने के आरोप में साइबर सेल ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
17 नवंबर की शाम पुलिस को सूचना मिली कि अयोध्या प्रकरण को लेकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने और सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं। अफसरों ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए। सीओ क्राइम आलोक सिंह के अनुसार साइबर सेल की टीम ने इन वीडियो को अपलोड करने वाले दो आरोपियों को जल्द ही चिह्नित कर लिया। सोमवार को पुलिस टीम ने शाहिद पुत्र रफीक अहमद निवासी एनआईटी बड़कल गांव फरीदाबाद हरियाणा हाल पता गांधी आश्रम शास्त्रीनगर नौचंदी को फरीदाबाद और फरमान पुत्र जाफिर अली मौहल्ला कुरेशियान कस्बा व फलावदा को फलावदा से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से मोबाइल भी बरामद कर लिए गए, जिनसे वीडियो अपलोड की गईं थीं। दोनों आरोपियों को थाना सिविल लाइन पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।