शिक्षाविद डा आरपी वर्मा सम्मानित

प्रयागराज। हरीश्याम मानव कल्याण शिक्षा एवं शोध संस्थान अम्बेडकर विहार चौफटका, प्रयागराज की ओर से चार दिवसीय कार्यक्रम एनसीजेडसीसी में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी महाराज किन्नर अखाडा, कमिश्नर डा आशीष गोयल,पीठाधीश्वर टीना मा किन्नर अखाडा, पूर्व अपर आयुक्त कृष्णचंद्रा  ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर राजकीय डिग्री कालेज गोसाई खेडा उन्नाव डा आरपी वर्मा को सम्मानित किया। संस्था के सचिव राजीव मिश्र ने बताया कि अम्बेडकर नगर निवासी 45 वर्षीय डा आरपी वर्मा ने समाज, शिक्षा, राजनीति, हिन्दी साहित्य सहित अन्य विषयों पर 80 से अधिक पुस्तकें लिखी है। डा वर्मा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर बुन्देलखण्ड विवि में शोध कार्य हो रहा है। सबसे कम उम्र में उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए कई महत्वपूर्ण सुधार - आनलाइन आवेदन, हेल्पलाइन, हेल्पडेस्क, चयन बोर्ड की मल्टी स्टोरी नयी बिल्डिंग का निर्माण और रिक्त पदो का विज्ञापन निकालकर भर्ती प्रक्रिया शुरू किया। वह युवाओं के लिये आदर्श और पथ प्रदर्शक है।