नई दिल्ली पेट्रो रन 2019 में भारत और विदेश के कुछ शीर्ष धावकों की भागीदारी देखने को मिली। दौड़ में लगभग 5000 धावकों ने भाग लिया जिनमें थोनाकल गोपी, ओलम्पिक खिलाड़ी और एशियन चैम्पियन, सुधा सिंह, ओलम्पिक खिलाड़ी एवं सीडब्ल्यूजी स्वर्ण पदक विजेता के अलावा अन्य भारतीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल थे।
पेट्रो रन 2019', पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) दिल्ली इंटरनैशनल हाफ मैराथन के चौथे संस्करण में पुरूषों एवं महिलाओं दोनों के लिए विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत कुल 119 पुरस्कारों के साथ 42 लाख की ईनामी राशि जो देश में घरेलू कार्यक्रम में सबसे ज्यादा ईनामी राशि होगी। कार्यक्रम श्री धर्मेन्द्र प्रधान, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री के सानिध्य में आयोजित किया जाता है। खेल की जानी-मानी हस्तियां जैसे पी गोपीचंद, हिमा दास, एम पूवम्मा, स्वप्ना बर्मन, सुरेश कुमार आदि 29 सितम्बर, 2019 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित दौड़ का हिस्सा बने।
श्री संजीव सिंह, अध्यक्ष, पीएसपीबी एवं इंडियन ऑयल के नेतृत्व में आयोजित 'पेट्रो रन' में विभिन्न श्रेणियां, जैसे 21 किमी., 10 किमी. एवं 5 किमी. दौड़ में 4500 से अधिक धावक - पुरूष, महिलाएं एवं बच्चों की भागीदारी देखने को मिली। पुरूष एवं महिला, घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी दोनों में 21 किमी. की दौड़ में सबसे तेज धावक को 3 लाख का पुरस्कार दिया गया । इसी प्रकार उपरोक्त श्रेणियों के अधीन दूसरा एवं तीसरा स्थान पाने वाले धावकों को क्रमषः 2 लाख एवं 1 लाख का पुरस्कार दिया गया।
हाफ मैराथन ''मैं फिट हूं और दौड़ रहा हूं 'मेरे साथ दौड़ें' की थीम के साथ आयोजित की गई जिसका उद्देश्य दिल्ली एवं एनसीआर के नागरिकों के बीच स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन जीने के बारे में जागरूकता फैलाना था। इस वर्ष 'सिंगल यूज प्लास्टिक को ना कहें' जैसे विषयों को भी पेट्रो रन के दौरान प्रोत्साहित किया गया। इस वर्ष भारत के कुछ श्रेष्ठ मैराथन धावक जैसे श्रीनु बुगाथा (1ः04ः38 सैकेंड), प्रदीप सिंह (1ः04ः27 सैकेंड) - एडीएचएम 2018 के भारतीय चैम्पियन, कुछ श्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय मैराथन धावकों जैसे गोसा भोगले (1ः01ः30 सैकेंड), बेन्सन नजिओकी (1ः02ः54 सैकेंड) एवं अन्य धावकों से सामना किया।
महिला व्यावसायिकों के बीच स्वाति गाधवे जिन्होंने एडीएचएम 2018 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया (1ः19ः31 सैकेंड), चिंता यादव (1ः21ः06 सैकेंड) और रीनु (1ः20ः50 सैकेंड) इस चुनौतीपूर्ण प्रतिस्पर्धा पर कुछ शीर्ष धावकों के रूप में शामिल रहे। पीएसपीबी दिल्ली इंटरनैशनल हाफ मैराथन के इस संस्करण में धावकों से, अपना और बेहतरीन समय देने की आशा की गई और यह हाफ मैराथन पेट्रोलियम क्षेत्र के साथ ही देश एवं विदेश के विभिन्न भागों से आये मैराथन धावकों के बीच दौड़ के जोश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। जिससे दिल्लीवासियों को भी स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हुए एक बेहतर संदेश दिया।
पेट्रो रन पहल ने 'फिट इंडिया, स्वच्छ दिल्ली, हरित दिल्ली और स्वच्छ भारत का प्रचार भी किया, जिसके लिए मैराथन के मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर उपयुक्त संदेश लिखे बैनर प्रदर्शित किया।
श्री संजीव सिंह, पीएसपीबी अध्यक्ष ने कहा, "पीएसपीबीे पेट्रो रन 2019 में धावकों कि संख्या को मद्देनजर रखते हुए, यह कहना ग़लत नहीं होगा कि लोग अपनी ज़िन्दगी में फिटनेस को तवज्जो दे रहें हैं, और साथ ही पेट्रो रन से सभी लोगों ने सिंगल यूज प्लास्टिक को मना करने का संदेश भी से रहें हैं।"
धावक हिमा दास ने बात चित के दौरान कहा कि, "मुझे यह देख कर बेहद खुशी हो रही है के इतने सारे लोगों ने, इस मैराथन में हिस्सा लिया, और हमारे देश के लोग फिटनेस को एक अभिन्न हिस्सा बना रहें हैं, मैं पीएसपीबी पेट्रो रन के आयोजनकर्ताओं को बहुत बधाई देना चाहूंगी।"
पेट्रो रन 2019', पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) दिल्ली इंटरनैशनल हाफ मैराथन के चौथे संस्करण में पुरूषों एवं महिलाओं दोनों के लिए विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत कुल 119 पुरस्कारों के साथ 42 लाख की ईनामी राशि जो देश में घरेलू कार्यक्रम में सबसे ज्यादा ईनामी राशि होगी। कार्यक्रम श्री धर्मेन्द्र प्रधान, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री के सानिध्य में आयोजित किया जाता है। खेल की जानी-मानी हस्तियां जैसे पी गोपीचंद, हिमा दास, एम पूवम्मा, स्वप्ना बर्मन, सुरेश कुमार आदि 29 सितम्बर, 2019 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित दौड़ का हिस्सा बने।
श्री संजीव सिंह, अध्यक्ष, पीएसपीबी एवं इंडियन ऑयल के नेतृत्व में आयोजित 'पेट्रो रन' में विभिन्न श्रेणियां, जैसे 21 किमी., 10 किमी. एवं 5 किमी. दौड़ में 4500 से अधिक धावक - पुरूष, महिलाएं एवं बच्चों की भागीदारी देखने को मिली। पुरूष एवं महिला, घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी दोनों में 21 किमी. की दौड़ में सबसे तेज धावक को 3 लाख का पुरस्कार दिया गया । इसी प्रकार उपरोक्त श्रेणियों के अधीन दूसरा एवं तीसरा स्थान पाने वाले धावकों को क्रमषः 2 लाख एवं 1 लाख का पुरस्कार दिया गया।
हाफ मैराथन ''मैं फिट हूं और दौड़ रहा हूं 'मेरे साथ दौड़ें' की थीम के साथ आयोजित की गई जिसका उद्देश्य दिल्ली एवं एनसीआर के नागरिकों के बीच स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन जीने के बारे में जागरूकता फैलाना था। इस वर्ष 'सिंगल यूज प्लास्टिक को ना कहें' जैसे विषयों को भी पेट्रो रन के दौरान प्रोत्साहित किया गया। इस वर्ष भारत के कुछ श्रेष्ठ मैराथन धावक जैसे श्रीनु बुगाथा (1ः04ः38 सैकेंड), प्रदीप सिंह (1ः04ः27 सैकेंड) - एडीएचएम 2018 के भारतीय चैम्पियन, कुछ श्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय मैराथन धावकों जैसे गोसा भोगले (1ः01ः30 सैकेंड), बेन्सन नजिओकी (1ः02ः54 सैकेंड) एवं अन्य धावकों से सामना किया।
महिला व्यावसायिकों के बीच स्वाति गाधवे जिन्होंने एडीएचएम 2018 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया (1ः19ः31 सैकेंड), चिंता यादव (1ः21ः06 सैकेंड) और रीनु (1ः20ः50 सैकेंड) इस चुनौतीपूर्ण प्रतिस्पर्धा पर कुछ शीर्ष धावकों के रूप में शामिल रहे। पीएसपीबी दिल्ली इंटरनैशनल हाफ मैराथन के इस संस्करण में धावकों से, अपना और बेहतरीन समय देने की आशा की गई और यह हाफ मैराथन पेट्रोलियम क्षेत्र के साथ ही देश एवं विदेश के विभिन्न भागों से आये मैराथन धावकों के बीच दौड़ के जोश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। जिससे दिल्लीवासियों को भी स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हुए एक बेहतर संदेश दिया।
पेट्रो रन पहल ने 'फिट इंडिया, स्वच्छ दिल्ली, हरित दिल्ली और स्वच्छ भारत का प्रचार भी किया, जिसके लिए मैराथन के मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर उपयुक्त संदेश लिखे बैनर प्रदर्शित किया।
श्री संजीव सिंह, पीएसपीबी अध्यक्ष ने कहा, "पीएसपीबीे पेट्रो रन 2019 में धावकों कि संख्या को मद्देनजर रखते हुए, यह कहना ग़लत नहीं होगा कि लोग अपनी ज़िन्दगी में फिटनेस को तवज्जो दे रहें हैं, और साथ ही पेट्रो रन से सभी लोगों ने सिंगल यूज प्लास्टिक को मना करने का संदेश भी से रहें हैं।"
धावक हिमा दास ने बात चित के दौरान कहा कि, "मुझे यह देख कर बेहद खुशी हो रही है के इतने सारे लोगों ने, इस मैराथन में हिस्सा लिया, और हमारे देश के लोग फिटनेस को एक अभिन्न हिस्सा बना रहें हैं, मैं पीएसपीबी पेट्रो रन के आयोजनकर्ताओं को बहुत बधाई देना चाहूंगी।"
अग्रणी तेल एवं गैस पीएसयू भारत में खेलकूद को बढ़ावा देते हुए बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ियों को रोजगार प्रदान कर रहे हैं और उभरते हुए खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दे रहे हैं। खुशी की बात है कि देश के एक-चैथाई खिलाड़ी जिन्होंने काॅमनवेल्थ एवं एशियाई खेलों सहित कई अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारत के लिए पदक जीते हैं, वो पेट्रोलियम क्षेत्र से हैं।
अंत में पुलेला गोपीचंद ने कहा कि," यह एक उत्साह जनक माहौल है, पेट्रो रन में भागीदारी के इस स्तर को देखकर मैं अभिभूत हूं, पीएसपीबी और इंडियनऑयल के साथ जुड़ा होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। आयोजकों और धावकों को शुभकामनाएं।"
अंत में पुलेला गोपीचंद ने कहा कि," यह एक उत्साह जनक माहौल है, पेट्रो रन में भागीदारी के इस स्तर को देखकर मैं अभिभूत हूं, पीएसपीबी और इंडियनऑयल के साथ जुड़ा होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। आयोजकों और धावकों को शुभकामनाएं।"
पेट्रो रन मात्र तीन वर्षों में काफी पसंदीदा दौड़ बन गई है और आने वाले वर्षों में इसके और ज्यादा प्रसिद्ध होने की संभावना है