बाराबंकी। आज दिनांक 02 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती पर ग्राम पंचायत मुबारकपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों द्वारा गांवों में जाकर पालीथीन व प्लास्टिक को बीनकर बोरियों में इकट्ठा किया गया। विकास खंड मसौली के मुबारकपुर गांव पहुंचे एस0 बी0 एम0 के जिला कोआर्डिनेटर उद्धव राय, हर्षित मिश्रा और ज्ञानेंद्र सैनी सहायक विकास अधिकारी (पं0) के0 के0 यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी गोदराज, सतीश वर्मा, प्रधान सुरेंद्र सिंह,स्वच्छाग्रही दीपक वर्मा, धर्मेंद्र सिंह व पुनीत कुमार दवारा पूरे गांव में घूमते हुए पालीथीन व प्लास्टिक को बीनकर बोरियों में भरा गया। गांव में अधिकारी व स्वच्छाग्रही ने रास्तों से भारी मात्रा में प्लास्टिक का कूड़ा बीनते रहे। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत दिव्यांग स्वच्छाग्रही की अगुवाई में गांव की गलियों में प्लास्टिक बीनने के दौरान अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को आगे से पॉलीथीन का प्रयोग न करने की नसीहत देते हुए गांव को स्वच्छ रखने की अपील की गई। जिला कोआर्डिनेटर द्वारा गांव के विद्यालय में छात्रों व अभिभावकों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर विस्तार से चर्चा की गई। वर्षा जल संचयन के साथ ही गांव को खुले में शौच मुक्त करने लिए सभी को आगे आने के लिए प्रेरित किया गया।
महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती पर ग्राम पंचायत मुबारकपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस दौरान जिला समन्वयक उधव राय, हर्षित मिश्रा, ज्ञानेंद्र सैनी, सहायक विकास अधिकारी (पं0) मसौली कृष्ण कुमार सिंह, पंचायत सचिव गोदराज वर्मा, सतीश वर्मा, प्रधानाध्यापिका कल्पना बाजपेई, रचना कुशवाहा, नाजनी बानो, प्रीति वर्मा, साधना सिंह, अर्पिता वर्मा, प्रीति श्रीवास्तव, इंद्रप्रीत कौर, एवं ग्रामीण रामप्रताप, धर्मेंद्र, अर्जुन, संदीप, लालबहादुर, महेंद्र, सफाई कर्मी अनिल राजाराम, स्वच्छाग्रही दीपक वर्मा के साथ छात्र छात्रायें एवं ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।