कंपनी में उसके सीनियर सौरभ ने उसे फुसला लिया था। मामले की जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि सौरभ मूलरूप से औरैया के अजीतमल का रहने वाला है। कंपनी में काम करते हुए उसकी पीड़िता से बातचीत होती थी। वह पीड़िता से अक्सर अश्लील हरकतें करता था।
सीनियर होने के नाते पीड़िता उसकी हरकतों को नजरअंदाज करती तो उसके हौसले बढ़ गए। उसने पीड़िता को शादी का झांसा देकर शोषण करना शुरू कर दिया। पीड़िता की मां का आरोप है कि सौरभ उसे ब्लैकमेल भी कर रहा था। इस बीच परिवारीजनों ने उसकी शादी तय कर दी।
शादी की बात पर टरका देता
पीड़िता को इसका पता चला तो उसके होश उड़ गए। सौरभ से बातचीत करने पर उसने मां की बीमारी के चलते मजबूरी में शादी का बहाना बनाया। उसने कहा कि वह कुछ दिन बाद तलाक लेकर उससे शादी कर लेगा। कुछ महीने में पीड़िता की पुलिस में सिपाही के पद पर नौकरी लग गई।
सौरभ अक्सर उससे मिलता और किसी न किसी बहाने से रुपया ऐंठता। उसने कई बार में पीड़िता से 3.75 लाख रुपये लिए। शादी की बात पर वह उसे टरकाता रहता।
सौरभ अक्सर उससे मिलता और किसी न किसी बहाने से रुपया ऐंठता। उसने कई बार में पीड़िता से 3.75 लाख रुपये लिए। शादी की बात पर वह उसे टरकाता रहता।