कांग्रेस पार्टी ने देश के अन्नदाता के साथ कभी विश्वासघात नही किया है

बाराबंकी   कांग्रेस पार्टी ने देश के अन्नदाता के साथ कभी विश्वासघात नही किया है लेकिन भाजपा ने अन्नदाता को 50 किलो की खाद की बोरी पर दाम बढाकर उसका वजन 45 किलो करके उसके साथ विश्वासघात किया है। मोटर व्हीकल एक्ट के नाम पर जनपद ही नही सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में लूट की जा रही है। यह कैसी विडम्बना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री लुंगी पहनकर सरकार चला सकते है लेकिन जनता अगर लुंगी पहनकर मोटर साईकिल चलाये  तो उसे जुर्माना देना होगा। जिस सरकार मेें किसान, गरीब, नौजवान, दलित, महिलाये सभी अपने को असहज व असुरक्षित महसूस कर रहे हो उसका प्रत्याशी जब आप के पास आये तो आप अपनी खटिया खडी कर दे जिससे उसे एहसास हो जाये की जैदपुर की अवाम ने सरकार की खटिया खडी करने का मन और कांग्रेस पार्टी को जिताने का मन विधानसभा क्षेत्र जैदपुर से बना लिया है।
उक्त उद््गार आज कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया तथा राज्यसभा सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने कांग्रेस परिवार के साथ अपने ओबरी अवास पर बाल्मीकी जयन्ती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करने पश्चात्् विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बांसा, रहरामऊ, मजरा चक बसंतपुर, धनौली में जनसम्पर्क के दौरान आयोजित चैपाल में व्यक्त किये।
कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में राज्यसभा सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज विधानसभा क्षेत्र  के ग्राम जरहरा, छेदानगर, मानपुर, अकबरपुर, बोजा, सिद्धौर में चैपाल लगाकर विकास के नाम पर तनुज पुनिया के पक्ष में मतदान करने की अपील की। छत्तीसगढ सरकार के मंत्री शिव कुमार डहेरिया ने नेवली, पोरई, बांसा, इधौलिया, में तथा पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रदीप आदित्य जैन ने नगर पंचायत सिद्धौर, तथा सतरिख में चैपाल लगाकर विधानसभा क्षेत्र के चैमुखी विकास के लिये कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
जनसम्पर्क के दौरन प्रत्याशी के साथ मुख्यरूप से सै0 सुहेल अहमद, महेन्द्र पाल वर्मा, पुत्तू लाल वर्मा, विजयपाल गौतम, दुर्गा प्रसाद वर्मा, अब्दुल वली, अशोक नेता, नफीस मियां, जयंत गौतम, जर्नादन गुप्ता, अब्दुल वाहिद, जमुना प्रसाद वर्मा, जुग्गी लाल गौतम, सोहनलाल बी0डी0सी0, अजय रावत, रंजीत मिश्रा, रामहरख रावत, अजीत वर्मा, रामराज वर्मा, सुरेश वर्मा आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।