बाराबंकी 09 अक्टूबर 2019विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 269-जैदपुर(अ0जा0) के उप निर्वाचन-2019 में प्रयुक्त होने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट का द्वितीय रैण्डमाइजेशन प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में 10 अक्टूबर, 2019 को प्रातः 10ः30 बजे जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कार्यालय(एनआईसी) बाराबंकी में वरिष्ठ तकनीकी निदेशक, एनआईसी द्वारा किया जायेगा।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह ने रिटर्निंग आफिसर, 269-जैदपुर(अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को निर्देशित किया गया है कि जिला निर्वाचन कार्यालय, बाराबंकी में स्थापित ईवीएम/वीवीपैट गोदाम से बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी/नोडल अधिकारी ईवीएम/वीवीपैट से 10 अक्टूबर, 2019 को प्रातः 11ः30 बजे प्राप्त कर निर्धारित स्थानों पर सुरक्षित रखवाकर कैन्डीडेट सेटिंग का कार्य पूर्ण कराते हुए घोषित अस्थाई स्ट्रांग रूम में रखवाना सुनिश्चित करंेगे।
इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट का द्वितीय रैण्डमाइजेशन