ब्लाक बूथ प्रभारियों की बैठक होगी ।

बाराबंकी 04 सितम्बर । जैदपुर( सु) विधानसभा क्षेत्र बाराबंकी से उप चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी गौरव कुमार रावत के समर्थन 04 अक्टूबर 2019 दिन शुक्रवार को  12 बजे से मसौली ब्लाक बूथ प्रभारियों की बैठक होगी ।


   जैदपुर( सु) विधानसभा क्षेत्र चुनाव  के सपा मीडिया  प्रभारी डॉ.नवनीत प्रकाश श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि यह बैठक माननीय पूर्व मंत्री /सपा सीनियर लीडर जनाब फरीद महफूज किदवाई जी के मसौली स्थित फार्म हाउस पर होगी ,जिसमें जिले के सभी सपा के पूर्व सांसद ,पूर्व मंत्री ,विधायक,पूर्व विधायक व पार्टी के समस्त पदाधिकारी गण सेक्टर प्रभारियों, बूथ प्रभारियों व सपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे ।