ब्लाक बूथ प्रभारियों की बैठक होगी ।

बाराबंकी 04 सितम्बर । जैदपुर( सु) विधानसभा क्षेत्र बाराबंकी से उप चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी गौरव कुमार रावत के समर्थन 04 अक्टूबर 2019 दिन शुक्रवार को  12 बजे से मसौली ब्लाक बूथ प्रभारियों की बैठक होगी ।


   जैदपुर( सु) विधानसभा क्षेत्र चुनाव  के सपा मीडिया  प्रभारी डॉ.नवनीत प्रकाश श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि यह बैठक माननीय पूर्व मंत्री /सपा सीनियर लीडर जनाब फरीद महफूज किदवाई जी के मसौली स्थित फार्म हाउस पर होगी ,जिसमें जिले के सभी सपा के पूर्व सांसद ,पूर्व मंत्री ,विधायक,पूर्व विधायक व पार्टी के समस्त पदाधिकारी गण सेक्टर प्रभारियों, बूथ प्रभारियों व सपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे ।                 

Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण