भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार गाँधी संकल्प पदयात्रा  का आयोजन म० उपेन्द्र सिंह रावत सांसद बाराबंकी की अगुवाई में किया

बाराबंकी । आज दिनांक 02.10.2019 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार गाँधी संकल्प पदयात्रा  का आयोजन म० उपेन्द्र सिंह रावत सांसद बाराबंकी की अगुवाई में किया गया  शुभारम्भ अवसर पर ग्राम मंजीठा स्थित नागदेवता मन्दिर पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सांसद जी ने कहा कि भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। वे सत्याग्रह के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार के अग्रणी नेता थे, उनकी इस अवधारणा की नींव सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धान्त पर रखी गयी थी जिसने भारत को आजादी दिलाकर पूरी दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलन के लिये प्रेरित किया। उन्हें दुनिया में आम जनता महात्मा गांधी के नाम से जानती है। संस्कृत भाषा में महात्मा अथवा महान आत्मा एक सम्मान सूचक शब्द है। गांधी को महात्मा के नाम से सबसे पहले 1915  में राजवैद्य जीवराम कालिदास ने संबोधित किया था उन्हें बापू के नाम से भी याद किया जाता है। सांसद जी ने कहा कि कांग्रेस की स्थापना डॉ ए ओ ह्यूम थे इनका मुख्य उद्देश्य सुराज स्थापना करना था बाद में अग्रेजो के अत्याचार से उब कर स्वराज की मांग की, स्वराज मिल जाने के बाद गाँधी जी ने कांग्रेस को ख़त्म करने की वकालत की थी लेकिन राजनैतिक लाभ लेने के लिए नेहरु जी ने कांग्रेस को राजनैतिक पार्टी बना दिया आज हमारी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटा कर एतिहसिक कार्य किया है जिसके बारे में हमारे देश के हर व्यक्ति को जानने आवश्यकता है उन्होंने आगे कहा कि आज से हम सब लोग एकल उपयोगी प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग नही करेंगे तथा देश को स्वच्छ बनाने में सहयोग करेंगे  यात्रा को भारतीय जनता पपार्टी के जिलाध्यक्ष श्री अवधेश श्रीवास्तव ने रवाना किया यात्रा मोहम्मदपुर , नानमऊ , तमरसेपुर, ताहीपुर, हरख होते हुए मेहँदीपुर चौराहे पर पहुंची । पद यात्रा के दौरान प्राथमिक विद्यालय ताहीपुर में साफ़ सफाई का कार्य सांसद जी की अगुवाई में किया गया । पदयात्रा में लगभग 400 लोगों ने प्रतिभाग किया । यात्रा के उक्त दिवस का समापन नुक्कड़ सभा के साथ मेहँदीपुर चौराहे पर किया गया ।


  इस अवसर पर यात्रा संयोजक दिलीप मिश्रा, जिलामंत्री भाजपा प्रमोद तिवारी, धीरेन्द्र वर्मा, दीपेश वर्मा मण्डल अध्यक्ष,  उमेश मिश्रा, आशुतोष अवस्थी, परिपूरणानन्द वर्मा, राजा रंजीत सिंह, राकेश रावत, मो० अंसार पूर्व प्रधान , कुलदीप मिश्रा , प्रेम रावत , अन्तरिक्ष रावत व दिनेश चन्द्र रावत निजी सचिव मा० सांसद बाराबंकी सहित सैकड़ों की संख्या में  लोग उपस्थित रहें ।


Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण