भारत से शांति अपील करके खुद एलओसी पर गोले बरसा रहा पाकिस्तान
उलटा चोर कोतवाल को डांटे यह कहावत पाकिस्तान बार-बार सिद्ध कर रहा है। पाकिस्तान एक तरफ जहां भारत को लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर सीजफायर जारी रखने की अपील कर रहा है वहीं वह लगातार खुद इसका उल्लंघन कर रहा है। मंगलवार को भी उसने उकसाने वाली कार्रवाई की लेकिन भारत ने संयम बनाए रखा।

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने आधिकारिक माध्यमों से संवाद स्थापित कर भारत से मंगलवार को एलओसी पर शांति बनाए रखने की अपील की थी। इसके पीछे उसका मकसद राजनयिकों और पत्रकारों को एलओसी का दौरा करना था। एलओसी पर शांति की अपील के बावजूद उसने खुद बालाकोट और मेंढर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया।
इसके पीछे उसी मंशा भारत की छवि खराब करने की थी। क्योंकि पत्रकारों और राजनयिकों के सामने अगर भारत कोई जवाबी कार्रवाई करता तो वह इसे भारत के खिलाफ प्रचार के तौर पर करते। लेकिन भारतीय सेना ने संयम से काम लेते हुए पाकिस्तान को एक बार फिर से बेनकाब कर दिया।