बाराबंकी 9 अक्टूबर:- सबका साथ सबका विकास का नारा देकर सत्ता में आयी भाजपा सरकार में सिर्फ नारो से हवा में विकास हुआ है। भाजपा का विकास हवा हवाई बनकर रह गया है धरातल पर नही उतरा है। कांग्रेस पार्टी विकास की जननी है जमीन पर ही नही आपके दरवाजे पर विकास की किरण पहुंचाने की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी और मेरी है इसके लिये हमे बस आपके प्यार और आर्शीवाद की जरूरत है।
उक्त उद््गार 269-जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी तनुज पुनिया ने जनसम्पर्क के दौरान विकास खण्ड सिद्धौर के ग्राम ढेडिया, सेमरावा, डिघांवा, हुसैनपुर, उचिटा, अरूई, ख्वाजापुर टेण्डवा असन्द्रा, मिर्चिया, शेषपुर जाहिदअली, संगौरा तैय्यब में ग्रामीणो के समक्ष व्यक्त किया।
जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने कहा कि भाजपा का विकास का वादा झूठा है आज देश के अन्नदाता, नौजवान, गरीब की आंखो में बेबसी के आंसू है। महंगाई आसमान छू रही है लेकिन एक भी भाजपा का सांसद, विधायक को किसान नौजवान की परेशानी से कांेई लेना देना नही है ऐसे में आपकी परेशानी की आवाज विधानसभा में गूंजे जिससे सरकार आपकी समस्याओ को संज्ञान में ले एक अच्छे जनसेवक की जरूरत आपको है। जो आपकी आवाज को बुलन्दी के साथ उठाकर साम्प्रदायिक ताकतो से टकराकर आपकी समस्याओ का निदान कर सके। मै आपसे वादा करता हूंँ कि आपके सुख दुख में सहभागिता निभाने के वचन के साथ आपकी समस्याओ का निराकरण करने के लिये कोई भी कुर्वानी देने को तैयार हूँ बस आप अपना स्नेह भरा हाथ मेरे सर पर रखकर हाथ के निशान का बटन दबाये यही अनुरोध आपसे करने आया हूँ।
जनसम्पर्क अभियान के इसी क्रम में प्रत्याशी की पत्नी श्रद्धा पुनिया ने विकास खण्ड मसौली के ग्राम मंशापुरवा, छुलहा, बन्नी, कोडरी, बम्हौरा, नूरीपुर, वाजिदपुर, में कांग्रेसजनो के साथ व्यापक जनसम्पर्क कर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करके प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के साथ मुख्यरूप से दुर्गा प्रसाद वर्मा, जयन्त गौतम, रंजीत मिश्रा, हरितास यादव, अरविन्द सिंह, राम किशोर वर्मा, रामदरस, भानु प्रताप सिंह, शैलेन्द्र रावत, मो0 आमिर, राम केवल रावत, राधेश्याम तिवारी, सहित दर्जनो की संख्या में बूथ अध्यक्ष मौजूद थे।
भाजपा सरकार में सिर्फ नारो से हवा में विकास हुआ है। तनुज पुनिया