BARABANKI मदरसे में शिक्षक की फर्जी नियुक्ति मामले में पांच पर मुकदमा
बाराबंकी। शैक्षिक अभिलेखों में हेराफेरी कर इमाम के बेटे ने एक मदरसे में नौकरी हासिल कर ली। मदरसा के सदस्यों की शिकायत पर एसपी ने जांच कराई। उसके बाद मदरसा के तत्कालीन प्रबंधक, शिक्षक समेत पांच के खिलाफ मसौली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

मसौली के त्रिलोकपुर स्थित मदरसा हाफिजूल उलूम में मानव संसाधन विकास मंत्रालय की आधुनिकीकरण योजना के तहत आधुनिक तालीम देने के लिए शिक्षकों की तैनाती में खेल किया गया। वर्ष 2007 में कस्बे की एक मस्जिद के इमाम महबूब अली के बेटे मो. ताजिर उर्फ कबरिया ने मदरसे की प्रबंध कमेटी की मिलीभगत से 31 मार्च 2007 को नियुक्त हासिल कर ली। उस तिथि तक तक उसकी शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट भी नहीं थी। वर्ष 2017 में प्रबंध कमेटी में बदलाव के बाद मदरसे के अभिलेख कमेटी के नायब सदर अल्ताफ को सौंपे गए तो नौकरी में फर्जीवाड़े की पोल खुली। कमेटी के प्रबंधक व सदस्यों ने इसकी शिकायत की। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मामले की जांच कराई तो शिकायत सही मिली।


एसपी ने फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी पाने वाले शिक्षक व प्रबंधक समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए। मसौली थाने के प्रभारी राघवेंद्र प्रताप ने बताया कि एसपी के आदेश पर शिक्षक, प्रबंधक समेत पांच के खिलाफ धोखाधड़ी व सरकारी धन अर्जित करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सोन कुमार ने बताया कि मदरसे में शिक्षक की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा का मामला पुराना है। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण