दीपोत्सव व अयोध्या फैसले को देखते हुए जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी है। लेकिन इस कड़ी सुरक्षा की पोल मंगलवार सुबह तब खुल गई, जब टोल प्लाजा पर बिना नंबर वाली सफारी की चेकिंग नहीं की गई। आगे जाकर ये सफारी जब दुर्घटनाग्रस्त हुई तब खुलासा हुआ कि उसमें हरियाणा से शराब तस्करी की जा रही है।
सफारी को जल्दी से भगाने के चक्कर में तस्कारों ने उसे सड़क किनारे खड़े ट्रक में भिड़ा दिया। एक्सिडेंट के बाद तस्कर सफारी छोड़कर फरार हो गए। वहीं कार से बड़ी संख्या में शराब बरामद हुई। आशंका जताई जा रही है तस्कर अयोध्या के रास्ते शराब बिहार ले जा रहे थे।
वहीं सफारी की तलाश ली गई तो उसमें तीन अलग-अलग नंबर प्लेट भी बरामद हुईं हैं। जबकि सफारी पर पुलिस के स्टीकर लगे हैं। साथ ही दुर्घटना भी आरटीओ कार्यालय के पास हुई है।
सफारी को जल्दी से भगाने के चक्कर में तस्कारों ने उसे सड़क किनारे खड़े ट्रक में भिड़ा दिया। एक्सिडेंट के बाद तस्कर सफारी छोड़कर फरार हो गए। वहीं कार से बड़ी संख्या में शराब बरामद हुई। आशंका जताई जा रही है तस्कर अयोध्या के रास्ते शराब बिहार ले जा रहे थे।
वहीं सफारी की तलाश ली गई तो उसमें तीन अलग-अलग नंबर प्लेट भी बरामद हुईं हैं। जबकि सफारी पर पुलिस के स्टीकर लगे हैं। साथ ही दुर्घटना भी आरटीओ कार्यालय के पास हुई है।