वि० ख० दारियाबाद के अगानपुर का हाल  नही दिख रहा एक गरीब परिवार का दर्द महज 14 घन्टे की बारिस न चार दीवारो को गिरा दिया 

पानी ही पानी 
लेकिन यह पानी गरीब परिवार के सर से छत भी छीन ली 
अब तो जिन दीवारो का सहारा था वह भी ना बची तो अब परिवार किसके पास जाये क्योकि शायद कोई भी आधिकारी तो इस गरीब परिवार की सुनने वाला नही    क्योकि 2011 के सूची मे नाम होने के बाद भी आज तक आवास नही दिया गया ग्रा० पचायत का प्रघान हो या फिर ब्लाक का कोई भी अधिकारी हो किसी ने भी गरीब का दर्द नही समझाना नही चाहा तो आज तो उसका चार दीवारो का घर भी गिर कर मैदान हो गया और यही नही ऐसे बहुत घर है जो सिर्फ 14 घन्टो की बारिस ने घर से बेघर कर दिया


Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण