शर्मनाक: बच्चे को वैन की सीट के नीचे डाल कर मां के साथ दुष्कर्म करता रहा चालक
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक बच्चे के सामने उसकी मां के साथ दुष्कर्म का शर्मनाक मामला सामने आया है। अपने मायके से ससुराल जा रही एक महिला को वैन चालक ने पुवायां में पहले बंधक बनाया और फिर उसके एक साल के बच्चे को सीट के नीचे डाल कर बेरहमी से महिला के साथ दुष्कर्म करता रहा। 




मोहम्मदी इलाके पहुंचते ही लोगों ने चालक को वैन सहित पकड़ लिया, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि स्थानीय पुलिस ने चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उसे वाहन समेत भगा दिया। मामले की सूचना मिलते ही एएसपी अपर्णा गौतम और सीओ प्रवीण कुमार पीड़िता और उससे पति से मिलने पहुंचे और घटना की जानकारी ली। 


पीड़ित महिला ने बताया कि उसका मायका बंडा के एक गांव में है। कुछ दिनों पहले वह मायके गई थी। मंगलवार सुबह वह अपने एक साल के बेटे को लेकर वापस ससुराल लौट रही थी। पुवायां में जेबां चौराहे पर वह गांव की ओर जानी वाली गाड़ी का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक वैन आकर उसके सामने रुकी। 
 वैन में चार महिलाएं और चार पुरूष बैठे हुए थे। चालक ने उसे भी वैन में बिठा लिया। रास्ते में गांव ककरहा चौराहे पर चालक ने सभी सवारियों को उतार दिया। सबके साथ वह भी उतरने लगी तो चालक ने गांव तक छोड़ने की बात कहते हुए उससे बैठे रहने को कहा। आगे जाकर चालक ने वैन को कच्चे रास्ते पर उतार कर सुनसान जगह में रोक दिया। 



इसके बाद चालक ने शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी उसे मौके पर ही छोड़कर वाहन समेत भाग निकला। ससुराल जाकर उसने पति को जानकारी दी तो उन्होंने गांव के कई लोगों के साथ पीछा कर वैन को खीरी के मोहम्मदी कस्बे में पकड़ लिया। 
इस दौरान वहां मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था। जुलूस में मौजूद पुलिस ने ग्रामीणों से मामले की जानकारी लिए बिना वैन को छोड़ दिया। इसके बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता गांव के लोगों और पति के साथ कोतवाली आई। वैन का नंबर बताते हुए तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।