सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने शहर के मुख्य मार्गो पर बारिश के कारण जलभराव को लेकर जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखा।

सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने शहर के मुख्य मार्गो पर बारिश के कारण जलभराव को लेकर जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखा। जिसमे को ऑपरेटिव बैंक से लेकर विशाल मेगा मार्ट तक होने वाले जलभराव को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए विधायक ने कहा कि नाली और सड़क की साफ सफाई ना होने के कारण जलजमाव हो रहा है साथ ही साथ नाली का लेवल इतना नीचा है जिससे घरों से निकलने वाला गंदा पानी मुख्य नाले की जगह सड़कों पर बहता है।सड़क पर गंदे पानी के जमा होने से लोगो को आने जाने की दिक्कत पेश आती है एवम् साफ सफाई नहीं होने की वजह से मच्छर मक्खियां की संख्या भी बढ़ रही है।


विधायक धर्मराज ने एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री सड़कों पर झाड़ू लेकर स्वच्छ भारत अभियान चला रहे है दूसरी तरफ सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना सिर्फ कागजी नारा बनकर सिमटती दिखाई पड़ रही है 


उन्होंने नगर पालिका परिषद में फैले भ्रष्टाचार की तरफ जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि 2019- 20 में शहर में नालो की साफ सफाई को लेकर मात्र खानापूर्ति की गई बाकी का धन अधिकारियों में बंदर बाट किया गया जिसकी पोल थोड़ी सी बारिश में हुए जलभराव ने खोल दी है।

विधायक ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में मांग करते हुए कहा कि साफ सफाई को लेकर हुए भ्रष्टाचार को संज्ञान में लेकर उच्च स्तरीय जांच कराई जाए साथ ही साथ भ्रष्टचार ने लिप्त नगर परिषद के अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।