प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) के अंतर्गत विकास खंड बंकी की ग्राम पंचायत फतेहसराय, गुंजौली, लालूपुरवा में स्वेच्छाग्रही नेहा मौर्या ने एस0 बी0 एम0 योजना के तहत बने तीन दर्जन से अधिक शौचालयों का निरीक्षण किया गया और शौचालय उपयोग के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हम सभी को स्वच्छता अपनानी है और शौचालय की साफ सफाई का पूरा ध्यान भी रखेगें। लाभार्थियों से कहा कि हाथ से हाथ मिलाना है, गन्दगी नहीं फैलाना है, स्वच्छता को हमेशा के लिए अपनाना है। घनश्याम प्रसाद खण्ड प्रेरक बंकी ने कहा कि पॉलीथिन का न करें प्रयोग' इस शब्द को अपने परिवार और दोस्तों तक फैलाएं, और स्वेच्छाग्रही नेहा मौर्या द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से कार्य कर रही हैं, यदि सभी स्वेच्छाग्रही इसी तरह क्रियाशील हो जाए तो जल्द ही स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सकता है।
इस मौके पर रामफेर, रुकमणी, राम सागर, शिवरानी, नेहा, दिलीप, दिनेश आदि लाभार्थी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन