नही हो रही सुनवाई   वि0 ख० से लेकर उ० प्र० मुख्यमंत्री तक दिया शिकायत प्रर्थना पत्र उसके बाद भी किसी अधिकारी को गरीबो का दर्द दिखाई नही देता 

मामला वि० ख० दरियाबाद के अगानपुर ग्रा० पचायत का है लेकिन आज तक कोई भी अधिकारी गरीबो के दरवाज नही गया पूरे ग्रा० पचायत मे ग्रा० प्रधान व अधिकारी द्वारा सरकारी पैसे मे बदर बाट किया जा रहा है और सरकार द्वारा चलाई गई योजना मे किसी परिवार को लाभ नही मिल पाता है 
गरीबो ने जब इन बातो को उपमुख्यमंत्री जी को बताया तो उन्होने ने सारे मामले को ध्यान मे रखते हुए जिलाधिकारी बाराबकीं पत्राक 6641 6642 6643  के द्वारा पूर्ण मामले की जानकारी लेने व गरीबो को उनका हक दिलाने को कहा लेकिन आज लगभग 20 दिन होने को है लेकिन आज तक लोगों तक कोई भी अधिकारी नही पहुचा और साथ ही लोगों ने आज दिनाक् 25/09/2019 को प्रर्थना पत्र देकर आवास व शौचालय के लिये गुवार लगाई