प्रयागराज,इलाहाबाद विश्वविद्यालय की बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा मुस्कान यादव ने प्रयागराज का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया। चीन में आयोजित होने वाली 25 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 16 वीं वर्ल्ड सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पूरे प्रदेश से अकेली चुनी गई।
ध्यातव्य है कि पहली साउथ एशियन सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप जो 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर को अहमदाबाद में आयोजित होने वाली है उसमें भी उत्तर प्रदेश से अकेली चुनी गई हैं। सुश्री मुस्कान की पहली विदेश यात्रा कोरिया में आयोजित होने वाली थर्ड जूनियर सॉफ्ट टेनिस वर्ल्ड चैंपियनशिप 18 से 25 नवंबर 2018 में हुई थी,जिसमें भारत की तरफ से प्रतिभाग करते हुए 62 देशों के बीच में मुस्कान के रूप में भारतीय टीम ने चौथा स्थान प्राप्त किया था।
सुश्री मुश्कान ने 16 वीं सीनियर सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप जो 27 से 31 मार्च 2019 को लखनऊ में आयोजित की गई थी उसमें व्यक्तिगत और टीम दोनों में गोल्ड मेडल हासिल किया था।
मुस्कान एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं इसके बावजूद आजतक तक की खेल यात्रा उन्होंने अकेले वहन किया ।
2 सितंबर को एएसटीएफआई की तरफ से उत्तर प्रदेश सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन को जो पत्र लिखा गया है उसमें यह कहा गया है कि सरकार की तरफ से कोई आर्थिक सहयोग नहीं मिल रहा, अतः प्रत्येक राज्य की एसोसिएशन यह खर्च वहन करेगी।जब उत्तर प्रदेश सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ने यह खर्च वहन करने से मना कर दिया तो सुश्री मुस्कान विश्वविद्यालय की शरण में आई,पहले तो विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू दो दिनों तक प्रार्थना पत्र लेने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके तो उन्होंने सुश्री मुस्कान से प्रार्थना पत्र लेते हुए कहा यह स्टेट फेडरेशन की ड्यूटी है हमारी नहीं।
वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 20 सितंबर तक ₹1,20,000 एएसटीएफआई के अकाउंट में जमा कर देने हैं।परंतु आज 17 सितंबर तक सरकार,एसोसिएशन तथा विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों का रवैया बेहद अपमानजनक व निंदनीय है।
संयुक्त संघर्ष समिति छात्रसंघ इलाहाबाद विश्वविद्यालय इस बात का संज्ञान लेते हुए इलाहाबाद के प्रबुद्ध नागरिकों से अपील करती है कि हम भावी वर्ल्ड चैंपियन को अपमानित नहीं होने देंगे तथा 20 सितंबर के पहले हम एएसटीएफआई के अकाउंट में ₹1,20,000 जमा करवा देंगे।
छात्रसंघ बहाली आंदोलन का आज 44 वा दिन था,संयुक्त संघर्ष समिति की नियमित बैठक में मुस्कान यादव का मुद्दा छाया रहा।समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने चीन में आयोजित सॉफ्ट टेनिस वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश की तरफ से चयनित छात्रा के स्पॉन्सरशिप हेतु एक लाख बीस हजार देने के लिए डीएसडब्ल्यू का घेराव किया व प्रार्थना पत्र दिया।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रिचा सिंह,उपाध्यक्ष अखिलेश यादव,वरिष्ठ छात्रनेता अतेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।