मीडिया में दिव्य कुंभ भव्य कुंभ पर छायाचित्र प्रदर्शनी 23 से   एनसीजेडसीसी में उल्लेखनीय योगदान करने वाले पत्रकारों सहित अन्य प्रमुख लोग होगे सम्मानित

एलईडी पर चलती रहेगी कुंभ मेले के समाचारों की खबरें
प्रयागराज। हरीश्याम मानव कल्याण शिक्षा एवं शोध संस्थान अम्बेडकर बिहार चौफटका की ओर से समाचार पत्रों में दिव्य कुंभ भव्य कुंभ थीम पर चार दिवसीय छायाचित्र  प्रदर्शनी, एलसीडी पर कुंभ मेले के प्रकाशित समाचार पत्रों को प्रदर्शित एवं सम्मान समारोह 23 सितम्बर सोमवार
को पूर्वाह्न 11 बजे से एनसीजेडसीसी में शुरू होगी। प्रदर्शनी का शुभारंभ कमिश्नर प्रयागराज डा आशीष कुमार गोयल करेगे जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व कमिश्नर आर एस वर्मा,डीएम कुंभ मेला विजय किरन आनंद , विधायक मेजा श्रीमती नीलम करवरिया, सीबीएसई की प्रयागराज आरो सुश्री श्वेता अरोडा, पीठाधीश्वर टीना मा , पीठाधीश्वर मोना मा एवं महंत स्वामी अमृत दास कृष्णाम्बर पीठ रनेह, दमोह मध्यप्रदेश है। अध्यक्षता किन्नर अखाडे के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी जी महराज किन्नर अखाडा करेगे। 24 सितम्बर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरंभ आदि योगी श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर कन्हैया प्रभुनंदन गिरि जी महराज  , श्री पंचदशनाम जूना अखाडा है जबकि विशिष्ट अतिथि श्रीमती सलोनी गोयल स्वच्छता सलाहकार कुंभ मेला, पूर्व अपर आयुक्त जितेन्द्र कुमार एवं शिक्षाविद व पूर्व अध्यक्ष उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन.बोर्ड प्रयागराज डा आरपी वर्मा होगे। अध्यक्षता पूर्व अपर आयुक्त आबकारी कृष्णचन्दा होगे। 25 सितम्बर को अपर आयुक्त आबकारी दिव्य प्रकाश गिरि, सचिव परीक्षा नियामक चतुर्वेदी और प्राधिकारी उप्र अनिल भूषण चतुर्वेदी, उच्च शिक्षा सेवा आयोग उप्र प्रयागराज की सचिव श्रीमती वंदना शर्मा त्रिपाठी और आर्य कन्या पीजी कालेज के चेयरपर्सन पंकज जायसवाल है। 26 सितम्बर को समापन जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती महराज काशीसुमेरू पीठ,क्रियायोग आश्रम एवं अनुसंधान संस्थान झूसी की महा सचिव ज्ञानमाता डा राधा सत्यम , यूपी बोर्ड की सचिव श्रीमती नीना श्रीवास्तव और यूपी बोर्ड के प्रयागराज  के अपर सचिव एसपी द्विवेदी करेगे। आयोजन समिति के सचिव और एपीएस के निदेशक राजीव मिश्रा ने बताया कि समाचार पत्रों में किस तरह से कुंभ-2019 का शानदार कवरेज हुआ था। इसमें मेले की तैयारी, अखाडो का शाही स्नान, संस्कार, कल्पवास, किन्नर अखाडे की देवत्व यात्रा सहित अन्य कार्यक्रम एवं मेले की अन्य प्रमुख गतिविधियो को समाचार पत्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा। छायाचित्र प्रदर्शनी के मीडिया प्रभारी पूर्व सूबेदार श्याम सुन्दर सिंह पटेल ने बताया कि प्रदर्शनी में कुंभमेले के प्रमुख स्नान पर्व व अन्य प्रमुख कार्यक्रमों के फोटोग्राफ भी लगेगे। अलग-अलग  क्षेत्रों मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोग सम्मानित किये जायेंगे। प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए प्रतिदिन अलग- अलग विधालयों से एक हजार बच्चों को एनसीजेडसीसी लाया जायेगा। संचालन डा शैलश कुमार पाण्डेय करेंगे।