लव मैरिज से खफा भाई ने बहन को पति समेत किया अगवा, कार से कुचला फिर गोलियों से भून डाला
घरवालों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवती को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। लड़की के भाइयों ने दोनों को अगवा किया और फिर उन्हें कार से कुचल दिया। इसके बाद भी दोनों बच न जाएं, आरोपियों ने दोनों पर गोलियां भी चलाई। जब दोनों की मौत हो गई, तब आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने लड़की के माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। 



जानकारी के अनुसार, घटना सीमावर्ती गांव नौशहरा ढाला की है। गांव के अमनदीप सिंह ने गांव गहरी निवासी अमनप्रीत कौर के साथ प्रेम विवाह किया था। वह रविवार को दवा लेने बाजार जा रहे थे। इसी दौरान उनके पास एक स्विफ्ट कार आकर रुकी। कार में लड़की का भाई और उसके दोस्त सवार थे। उन्होंने दोनों को अगवा कर दिया और अमनदीप सिंह के घर को जाते चौराहे पर लाकर कार को रोक दिया। 


इसके बाद आरोपियों ने दोनों पर पहले कार चढ़ाई और फिर उन पर फायरिंग कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं घटना के बाद लड़की का पिता अमरजीत सिंह और मां हरजिंदर कौर पुलिस थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि जोड़े की हत्या में उनका कोई हाथ नहीं है। घटना को उनके भतीजों ने अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।