जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह ने रौनाही तटबंध के तलहटी में बसे गांवो टिकरी कोयलावर, ढेमा, गुनौली व जलालपुर में घाघरा व सरयू नदी के बढ़े हुए जलस्तर का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह ने रौनाही तटबंध के तलहटी में बसे गांवो टिकरी कोयलावर, ढेमा, गुनौली व जलालपुर में घाघरा व सरयू नदी के बढ़े हुए जलस्तर का निरीक्षण किया। साथ ही बाढ़ राहत चैकी खजुरी में बाढ़ प्रभावित ग्रामवासियों से बाढ़ और अन्य समस्याओं पर बात की।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को बाढ़ राहत में कोई कोताही न किए जाने एवं जलस्तर बढ़ने की दशा में ग्राम खाली कराकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने हेतु व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ को देखते हुए किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, अन्यथा कार्यवाही तय की जायेगी।