डीएम की अध्यक्षता में हुई स्वच्छता समिति की बैठक  

बाराबंकी। जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी/जिला स्वच्छता समिति की बैठक लोक सभागार में आहुत हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डाॅ.आदर्श सिंह ने की। बैठक के दौरान पिछली कार्यवृत्ति पर विचार विमर्श हुआ।  
डीएम श्री सिंह ने बैठक में बताया कि बिना समिति के अनुमोदन के बिना कोई भी भुगतान ना किया जाए। नियमित अन्तराल पर बैठक करायी जाये तथा डीपीआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वच्छता के दृष्टिगत किन किन ग्राम पंचायतो वालपेंटिंग आदि का कार्य कराया गया है और कितना भुगतान किया गया है, इसका विस्तृत ब्यौरा तैयार करके प्रस्तुत करें। इसकी सूचना एडीओ पंचायत द्वारा फोटोग्राफी कराकर बीडीओ के माध्यम से उपलब्ध करावें। उन्होंने स्वच्छता पर खर्च किया गया ब्यौरा का भी आंकलन किया। जिलाधिकारी ने सीडीओ मेधारूपम व डीपीआरओ को गहन परीक्षण हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उप निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा समेत समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।