उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्रों को अपने बच्चे के रूप में प्यार करते हैं।शिक्षक छात्रों में भेदभाव नहीं करते और सभी छात्रों पर ध्यान देते है।
इस अवसर पर समाजसेवी मो युसुफ अब्दुल्ला ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे मां बाप हमें देश का एक अच्छा नागरिक बनने के लिए स्कूल भेजते है,हमारे शिक्षक हमारे पूरे भविष्य को उज्ज्वल और सफल बनाने की ज़िम्मेदारी लेते है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन में ज्ञान प्रदान करने के साथ एक जीवन को दिशा भी देते है। शिक्षक ज्ञान का भंडार है। मै सभी छात्र छात्राओं से अनुरोध करता हूं कि सभी छात्र शिक्षकों की सलाह का पालन करे और देश का एक अच्छा नागरिक बने।
इसके पश्चात विद्यालय प्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद देते हुए उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संजू सिंह,सीमा सिंह,विमल कुमार,मनोज कुमार, प्रमोद कुमार वर्मा,पंकज वर्मा,अजीत वर्मा, दिव्या वर्मा,युसुफ अब्दुल्ला समेत कई लोग मौजूद रहे ।