छात्रसंघ अध्यक्ष ने लिखा रक्त पत्र और घोषणा की "कि छात्रसंघ दो या प्रांण लो

आज 48 दिन के लगातार शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के बाद आमरण अनशन का सातवां दिन है,आज दोपहर इलाहाबाद विश्वविधालय  प्रशासन  की 9 सदस्यीय दल  अनशन स्थल पर अनशनकारी छात्रों से  वार्ता करने आई जिसमें विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डीएसडब्ल्यू शामिल थे। वार्ता की शुरुआत में आमरण अनशन पर बैठे हुए छात्रों ने कहा कि  वार्तालाप के लिए आई हुई टीम का स्वागत है,और उन्हें पूछा कि आप अनशन समाप्ति के लिए क्या प्रस्ताव लाए हैं और हमारी मांगों के समर्थन में कोई एक प्रस्ताव बता दीजिए।आश्चर्यजनक है कि 9 सदस्य टीम के पास कोई प्रस्ताव नहीं है और ना ही कोई ठोस सुझाव उनका यह कहना था कि आप बिना सर अपना अनशन त्याग दीजिए।हम अपने रवैया में कोई सुधार करने वाले नहीं हैं ।संयुक्त संघर्ष समिति ने एकमत से कहा कि आप जिला प्रशासन को दिखाने के लिए खानापूर्ति करने आए हैं या समस्या पर विचार किया है।तो उनका कहना था कि हमें आपसे मिलकर जाना है। हमारे पास कोई ठोस प्रस्ताव नहीं है। इस तरह इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वार्ता का प्रयास अनशन कारियों के साथ एक भद्दा मजाक था। इस प्रकार खानापूर्ति वार्ता विफल हुई।और परिणाम स्वरूप छात्रसंघ अध्यक्ष ने 7 दिन के आमरण अनशन के बाद अपने खून से एक पत्र लिखा" आदरणीय कुलपति महोदय आज मैं अपने रक्त से पत्र लिखने पर मजबूर  हो रहा हूं विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से मेरे पास दो बार पत्र आ चुके हैं दिनांक 25 सितंबर 2019,व 27 सितंबर 2019 को मेरे स्वास्थ्य की चिंता की गई है अगर चिंता दिल से है।तो इसका एक ही रास्ता है कि छात्रसंघ बहाली की जाए अगर आप ऐसा नहीं करते हैं।तो हम समझ सकते हैं यह बस आपका दिखावा है और हम भी आपको बताना चाहते हैं कि मैं छात्रसंघ बहाली के सिवा कुछ भी मंजूर नहीं है। "
आनासागर एनएसयूआई के छात्र नेता दुर्गेश प्रताप सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके कारण पुलिस बल के 7 डॉक्टरों के एक दल ने उनको बेली हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां उनकी चिकित्सा चल रही है।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अनशनकारी छात्रों के समर्थन में पूर्व पदाधिकारी पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव उपाध्यक्ष आदिल हमजा साहिल,युवा छात्र नेता आशीष प्रताप यादव, सुशील कुशवाहा, जितेंद्र धनराज भी आमरण अनशन पर बैठ गए और  यह संकल्प लिया कि "छात्रसंघ दो या प्राण लो।"
आ जाना अनशन के समर्थन में राष्ट्रीय संयोजक किसान कांग्रेस विनय शंकर राय मुन्ना व यूपी कॉलेज के पूर्व महामंत्री प्रदीप सिंह,वर्तमान महामंत्री शिवम सिंह, वर्तमान उपाध्यक्ष अमन सिंह,राज सिंह व किशन सिंह आए।